औरंगाबाद में कस्तूरबा की छात्रा की मौत से भड़का आक्रोश, 3 घंटे जाम रहा जीटी रोड
तीन घंटे तक सड़क जाम रहा जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। जाम की सूचना पर सशस्त्र बलों के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे। थानाध्यक्ष के साथ बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य सीओ अकबर हुसैन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। दोषी पाए जाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मदनपुर की 11 वर्षीय छात्रा नेहा कुमारी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को जीटी रोड पर थाना मोड़ के सड़क जाम कर दिया। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है।
तीन घंटे तक सड़क जाम रहा जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। जाम की सूचना पर सशस्त्र बलों के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे। थानाध्यक्ष के साथ बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ अकबर हुसैन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। दोषी पाए जाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
सड़क जाम किए ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। स्वजनों का कहना था कि बिना कोई परिवार को साथ लिए प्रशासन ने शव का अंत्यपरीक्षण करा दिया। सवाल उठाया कि आनन-फानन में अंत्यत परीक्षण क्यों कराया। सड़क जाम किए ग्रामीण डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। कह रहे थे कि डीएम के सामने अपनी बात रखेंगे। कुछ मनचले युवक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गए।
गेटमैन सुनीता कुमारी के साथ मारपीट किया। किचेन का पिछला दरवाजा तोड़ वहां खाना बना रहे रसोइया रंजू देवी एवं मीना देवी की पिटाई कर दी। स्थिति संभालने के लिए तीन थानों की पुलिस बुलाया गया। मदनपुर के अलावा सलैया एवं कासमा थाना पुलिस पहुंचती तो किसी तरह भीड़ को वहां से भगाया। 11.30 से तीन बजे तक सड़क जाम रहा।
सड़क से जाम हटाने को पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। सड़क के दोनों लेन में जाम के कारण आवागमन ठप था। यात्रियों एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ चंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भोला कुमार कर्ण पहुंचे। किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।