औरंगाबाद में भतीजे ने चाचा पर किया चाकू से जानलेवा हमला, पिता की दूसरी शादी से था नाराज
औरंगाबाद के सुंदरगंज बाजार में भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला किया जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। पारिवारिक विवाद के कारण हुई इस घटना के बाद भतीजा फरार है। घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद)। रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार में शनिवार को भतीजा भोला साव ने आपसी विवाद में 65 वर्षीय चाचा बैजनाथ साव पर चाकू से हमला कर दिया। चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद भतीजा फरार हो गए। स्वजनों ने घायल बैजनाथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की स्थिति गंभीर है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद स्वजन उन्हें वाराणसी ले गए हैं। हमला करने वाले भोला की तलाश पुलिस कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बैजनाथ साव चार भाई हैं। उनके सगे भाई प्रयाग साव का पुत्र भोला ने हमला किया है। भोला पेशे से इंजीनियर है। उसके पिता प्रयाग साव ने कुछ वर्ष पहले दूसरी शादी की है।
पिता की दूसरी शादी से भोला नाराज चल रहा था। शादी का विरोध करने पर पिता प्रयाग साव और उसके भाई बैजनाथ साव ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया है।
घर से निकालने के बाद वह सुंदरगंज बाजार के पास पुनाबार गांव में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहता है। हमलावर भतीजे की अभी शादी नहीं हुई है। बैजनाथ साव सभी भाइयों में बड़े हैं। दोनों भाई एक साथ रहते है और उनका किराना का थोक कारोबार है।
शनिवार को बैजनाथ दुकान खोल बैठे थे कि भतीजा भोला आया और विवाद करते हुए बहस करने लगा। उसने अचानक हाथ में लिए चाकू से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि घायल का बयान नहीं लिया गया है। चाकू से हमले की सूचना मिली है। मामला पारिवारिक विवाद का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।