Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबाद में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया के चचेरे भाई की हत्या; इलाके में दहशत का माहौल

    By Manish KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:25 AM (IST)

    नबीनगर (औरंगाबाद) में मंगलवार रात मुखिया अमरीश प्रधान के चचेरे भाई प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू (30) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रियांशु वाराणसी से लौटते समय अपने दो साथियों के साथ घर जा रहे थे, तभी लेंबोखाप गांव के पास उन्हें निशाना बनाया गया।   

    Hero Image

     प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू (30) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नबीनगर (औरंगाबाद)। नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के समीप मंगलवार की रात करीब नौ बजे बेंलाई पंचायत के मुखिया अमरीश प्रधान के चचेरे भाई 30 वर्षीय प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रियांशु को गोली मारने के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से दो-तीन राउंड फायरिंग की और बाइक से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि प्रियांशु इंटरसिटी ट्रेन से वाराणसी से आ रहा था और नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से अपने घर बरवां जा रहा था। जैसे ही वह लेंबोखाप गांव से आगे बढ़ा कि खटाल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

    WhatsApp Image 2025-06-25 at 08.03.47

    प्रियांशु को गोली लगने की सूचना पर जब तक आसपास के गांव के ग्रामीण पहुंचे, तब तक बदमाश भाग चुके थे। एक बदमाश हेलमेट पहने था जबकि दूसरे का मुंह बंधा हुआ था। ग्रामीणों ने प्रियांशु को रेफरल अस्पताल नबीनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना पर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर नबीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय उपाध्याय व कुटुंबा थाना पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की।

    WhatsApp Image 2025-06-25 at 08.03.50

    थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। प्रियांशु के साथ रहे युवकों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

    बताया गया कि बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद नबीनगर में सनसनी फैल गई है।

    ग्रामीणों ने बताया कि प्रियांशु की शादी एक माह पूर्व टंडवा थाना क्षेत्र के घूरा गांव में हुई थी। घटना के बाद परिजन बदहवास हैं।