Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात नियमों का पालन कर ही सुरक्षित की जा सकती हैं जिदगियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Oct 2021 10:14 PM (IST)

    औरंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शहर के रमेश चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बाइक व कार चालकों को गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने को ले जागरूक किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क पर जिदगियों को सुरक्षित किया जा सकता है।

    Hero Image
    यातायात नियमों का पालन कर ही सुरक्षित की जा सकती हैं जिदगियां

    औरंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शहर के रमेश चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बाइक व कार चालकों को गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने को ले जागरूक किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क पर जिदगियों को सुरक्षित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने भी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को ले जागरूक किया। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को जिदगी में ऐसी गलती नहीं करने की बात कही। कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से ही लोग मौत के गले लगते हैं। घायल होते हैं। दुर्घटना का शिकार होते हैं। नाबालिग को किसी भी कीमत पर वाहन की चाबी नहीं देने की बात कही। कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जब दुर्घटना होती है तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के परिवार पर क्या गुजरता है कहा नहीं जा सकता है। परिवार के लिए कभी नहीं भरने वाला जख्म बन जाता है। सचिव ने कहा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना का प्रविधान है पर हम इसके प्रति जागरूक हों कि सड़क पर जिदगियां सुरक्षित रहें। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अभिनंदन कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार स्नेही, कमांडिग आफिसर के साथ एनसीसी कैडेट, अर्ध विधिक स्वयं सेवक शामिल रहे। लोगों वाहन चलाते समय सतर्क रहने की अपील की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner