Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आकाशीय बिजली का कहर: औरंगाबाद में एक बच्चे समेत दो की दर्दनाक मौत, गया में भी गई एक की जान

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 12:45 AM (IST)

    औरंगाबाद में रविवार शाम बारिश के साथ वज्रपात की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आए पिंटू यादव के 12 वर्षीय बेटे मनीष कुमार की मौत हो गई। वहीं देव थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार सिंह के 25 वर्षीय बेटे हरेंद्र सिंह की मौत हो गई।

    Hero Image
    वज्रपात से बालक समेत दो की मौत, दो घायल।

    जागरण टीम, औरंगाबाद: औरंगाबाद में रविवार शाम हुए बारिश के साथ वज्रपात से तीन अलग-अलग घटना में बालक समेत दो की मौत हो गई तथा दो ग्रामीण घायल हो गए। पहली घटना रफीगंज थाना क्षेत्र शारदा बिगहा गांव में हुई। वज्रपात से पिंटू यादव का 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों ने बताया कि मनीष खेत की तरफ गया हुआ था। बारिश होने के कारण पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। यहां वज्रपात की चपेट में आ गया।

    इलाज के दौरान मौत

    घटना की सूचना पर स्वजन आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में स्वजन चीत्कार मार रोने लगे।

    मवेशी चरा रहे युवक की मौत

    दूसरी घटना देव थाना क्षेत्र के बारा खुर्द एवं बरहेता गांव के बीच बधार में घटी। वज्रपात से बारा खुर्द गांव निवासी राजकुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह की मौत हो गई। साथ मे रहे बरहेता गांव टोले अहीर बिगहा गांव निवासी बलिंद्र कुमार घायल हो गए।

    बताया जाता है कि दोनो बधार में पशु चरा रहे थे। बारिश शुरू होने के बाद पेड़ नीचे खड़े हो गए। वज्रपात में दोनों चपेट में आ गए। हरेंद्र की मौत मौत हो गई, जबकि हरेंद्र घायल हो गए। हरेंद्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

    रफीगंज में घायल हुआ किसान

    तीसरी घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा पूर्वी गांव में घटी। वज्रपात से किसान घायल हो गए। घायल जगदेव यादव का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटना के बाद शारदा बिगहा एवं बारा खुर्द गांव में मातम पसरा हुआ है।

    गया में वज्रपात से एक की मौत

    संवाद सूत्र, डुमरिया (गया)। गया में रविवार दोपहर से हो रही बारिश के बाद शाम के समय आकाशीय बिजली बिजली की चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

    जानकारी के मुताबिक, डुमरिया के सेवरा पंचायत के नगहरी निवासी 52 वर्षीय प्रमोद चंद्रवंशी अपने जानवर और खेती देखने बांध की तरफ गए हुए थे। बारिश होने पर अपना घर वापस आ रहे थे।

    इसी बीच वज्रपात होने से मौत हो गई। अंचलाधिकारी को सूचना देने के बाद अंचल नाजिर आकर पीड़ित परिजन से मिले और मैगरा थाना को सूचना दिया गया। शव पोस्मार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेजा गया है।