Akash Deep Debut: 'नहीं बनाने दूंगा 32 रन...', जब औरंगाबाद में दिखा था आकाशदीप की Bowling का कहर; चैलेंज मिलने पर...
Akash Deep Test Debut आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू कैप मिली। 27 साल के इस गेंदबाज को खुद कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप सौंपी। बिहार के रोहतास जिले के क्रिकेटर आकाशदीप करीब 13 साल पहले औरंगाबाद में खेल चुके हैं। औरंगाबादवासियों के लिए वह क्रिकेट मैच एक यादगार मैच रहा।

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह रांची के टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले बिहार के रोहतास जिले के क्रिकेटर आकाशदीप करीब 13 साल पहले दाउदनगर में खेल चुके हैं।
अक्टूबर 2011 में यहां रायल सोशल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ दाउदनगर (आरएसओडी) द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में डेहरी एकादश की तरफ से खेलने आए थे। तब के आयोजक अजीत कुमार सिंह एवं रोशन सिन्हा ने बताया कि आकाशदीप चुनौती को स्वीकार करने वाले खिलाड़ी हैं।
जब छक्का मारने का मिला चैलेंज तो...
यहां एक क्वॉर्टर फाइनल मैच में सुरेंद्र कुमार ने घोषणा की थी कि जो खिलाड़ी छह बॉल पर छह छक्का मारेगा उसे छह चांदी का सिक्का दिया जाएगा। अगले ही ओवर में आकाशदीप ने छह छक्का मार दिया था। फाइनल में डेंजर 11 दाउदनगर की टीम के खिलाफ खेलते हुए डेहरी की टीम मात्र 32 रन पर ऑल आउट हो गई।
नहीं बनाने दूंगा 32 रन
दर्शकों की तरफ से कमेंट आया कि अब दाउदनगर की जीत तय है। इस पर माइक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आकाशदीप ने तब कहा था कि दाउदनगर को 32 रन नहीं बनाने देंगे। फाइनल मैच में दाउदनगर की टीम को मात्र 22 रन पर उनकी टीम आउट करने में सफल रही थी। इस मैच में आकाशदीप ने जहां चार विकेट लिया था वहीं 16 रन बनाए थे।
आकाशदीप ने तभी अपने भविष्य का...
बंटी शर्मा और मंटू पासवान ने कहा कि अशोक इंटर स्कूल खेल मैदान में आयोजित तब का यह मैच लाजवाब था। आकाशदीप ने तभी अपने भविष्य का संकेत दे दिया था। अब जब आकाशदीप टेस्ट में पदार्पण कर चुके हैं तो दाउदनगर वाले उनको स्मरण कर रहे हैं और तब की स्मृतियां साझा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।