Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया से दिल्ली के लिए चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दी है। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन से गया औरंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली जाने में सुविधा होगी जिससे व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय नेताओं ने सांसद डॉ. भीम सिंह को धन्यवाद दिया है।

    Hero Image
    गया से दिल्ली के लिए चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। संसद सत्र के दौरान राज्य सभा सांसद एवं चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह ने गया-दिल्ली के बीच नई रेलगाड़ी की मांग की थी, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति प्रदान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13697/13698 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन अब शुरू होगा। इस ट्रेन का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी होगा।

    यह ट्रेन गया, औरंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए दिल्ली यात्रा को सुगम और सरल बनाएगी। इसके माध्यम से व्यापार, शिक्षा और सांस्कृतिक जुड़ाव को नई दिशा मिलेगी।

    इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत राज ने रेल मंत्री एवं डॉ. भीम सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। अन्य स्थानीय नेताओं ने भी इस जनहित कार्य के लिए सांसद डॉ. भीम सिंह का धन्यवाद किया है।

    पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेनों की विशेष ठहराव

    पितृपक्ष मेला के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। छह सितंबर से 21 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर विभिन्न ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।

    रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यह व्यवस्था पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई है।

    पुनपुन घाट हाल्ट पर ठहराव

    रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को पुनपुन घाट हाल्ट पर अस्थायी रूप से 2-2 मिनट रुकने की अनुमति दी है। इनमें पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली एक्सप्रेस, इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल और चर्लपल्ली स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

    इसके अलावा पटना-चर्लपल्ली स्पेशल और पटना-गया स्पेशल का भी ठहराव यहां दिया गया है।

    अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर ठहराव

    इसी अवधि में अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। इनमें गया-डेहरी मेमू पैसेंजर (तीन जोड़ी), आसनसोल-वाराणसी मेमू पैसेंजर और धनबाद-सासाराम इंटरसिटी शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner