Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sun Temple: बिहार में इस जगह पर जल्द बन कर तैयार होगा भव्य सूर्य मंदिर, बनेगा आकर्षण का केंद्र

    नबीनगर के गजनाधाम परिसर में सूर्य मंदिर निर्माण समिति की बैठक महंत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई। 25 मई को मंदिर निर्माण के लिए एक और बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मंदिर बिहार-झारखंड में आकर्षण का केंद्र होगा। मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है।

    By SATYA PRAKASH Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 18 May 2025 04:27 PM (IST)
    Hero Image
    गजना धाम में दो करोड़ रुपये की लागत से बनेगा सूर्य मंदिर।

    संवाद सूत्र, नबीनगर (औरंगाबाद)। गजनाधाम परिसर में रविवार को सूर्य मंदिर निर्माण समिति की बैठक गजनाधाम के महंत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

    बैठक में 25 मई को गजनाधाम में निर्माणाधीन सूर्य मंदिर के निर्माण के लिए बैठक करने का निर्णय लिया गया। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि वास्तुकला में विशिष्टता लिए एक दिव्या एवं भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण गजनाधाम में कराया जा रहा है जो पूरे बिहार-झारखंड में आकर्षण का केंद्र होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुका है।

    सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की वास्तुकला एवं निर्माण कार्य को और उत्कृष्ट बनाने एवं निर्माण ने कार्य को गति तेज करने हेतु आगामी 25 मई को गजनाधाम परिसर में बिहार और झारखंड के गणमान्य और मंदिर विशेष सेवाओं के समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।

    बैठक में प्राप्त सुझावों को स्वीकार कर मंदिर को और उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा। मुखिया जयप्रकाश सिंह उर्फ बड़का बाबू, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, शिवलोक सिंह, विंध्याचल सिंह, अरुण कुमार सिंह, अरुण मेहता, संजय कुमार सिंह, जयराम सिंह, अमित राय, राकेश कुमार, सुनील पासवान दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।