Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad news: आनलाइन गेम खेलने में शादीशुदा महिला को हुआ प्रेम, यूपी से भागकर की शादी, चार वर्ष बाद पति मार पीटकर घर से निकाला

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:26 PM (IST)

    महिला नेे युुवक के चक्कर में अपने पति को छोड़ दिया। उसने राजीव के साथ भागकर शादी कर ली। चार वर्ष के रिश्ते में महिला के दो बच्चें भी है परंतुु अब राजीव उसे साथ नहींं रखना चाहता है। दोनों की बीच नजदीकी बढ़ी और एक साथ जीवन जीने की कसमे खाई। इसके बााद मैंं गोंडा से भागकर औरंंगाबाद राजीव के पास आई और शादी कर ली।

    Hero Image
    चार वर्ष पहलेे आनलाइन गेम खेलने मेें शादीशुदा महिला को हुआ प्रेम

    संवाददाता, औरंगाबाद। उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी एक शादीशुदा महिला को चार वर्ष पूर्व ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान औरंंगाबाद के अंबा स्थित एक गांव के राजीव कुमार से प्यार हो गया था। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान दोनों ने अपना मोबाइल नंंबर शेयर किया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने युुवक के चक्कर में अपने पति को छोड़ दिया। उसने राजीव के साथ भागकर शादी कर ली। चार वर्ष के रिश्ते में महिला के दो बच्चें भी है, परंतुु अब राजीव उसे साथ नहींं रखना चाहता है। सदर अस्पताल में एक वर्ष के बच्चें के साथ एक महिला अस्पताल परिसर में घूूम रही थी और रो रही थी। महिला पर जब मीडिया कर्मियों की नजर पड़ी तो पूछताछ किया।

    महिला उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली हूं। बताया कि मैं पहले से शादीशुदा थी और ऑनलाइन लूडो खेलने के क्रम में औरंगाबाद के राजीव से मुझे प्रेम हो गया। दोनों की बीच नजदीकी बढ़ी और एक साथ जीवन जीने की कसमें खाई। इसके बााद मैं गोंडा से भागकर औरंंगाबाद राजीव के पास आई और शादी कर ली।

    चार वर्ष के रिश्ते में दो बच्चों की मां बनी परंतु अब मेरे पति व ससुुराल के लोग मुझे नहीं रखने को तैयार है और मारपीट कर घर से निकाल दिया है। महिला नेे बताया कि मेरी पहली शादी वर्ष 2020 मेंं हुुई थी। पति बाहर काम करते थे। ससुराल से पति के साथ गोंडा शहर में किराए की मकान में रहती थी। पति काम पर चले जाते थे। मैं घर पर अकेले हो जाती थी।

    अकेलेपन के चलते ऑनलाइन लूडो खेलती थी। इसी बीच राजीव से प्रेम हो गया। बातचीत के क्रम मेें मैंने राजीव को बताया कि मेरे पति और ससुराल वाले मेरे साथ हमेशा मारपीट करते हैं। इसके बाद राजीव ने मुझे प्रपोज किया। कहा कि अगर तुम मुझसे शादी करोगी तो मैं तुम्हे खुश रखूंगा। पहले तो मुझे उसपर भरोसा नहीं हुआ लेकिन धीरे-धीरे बातचीत होने लगी तो मैंने उस पर भरोसा कर लिया। उसने बताया कि मैंं पुणे की एक कंपनी में कार्य करता हूं।

    मुझसे शादी करोगी तो मेरे परिवार में किसी को काई परेशानी नहीं होगी। मैंनेे उसपर भरोसा किया और पहले पति को छोड़कर राजीव के घर पहुंच गई। जहां हमदोनों ने शादी कर लिया। शादी के बाद ससुराल वालों ने मुझे स्वीकार कर लिया। राजीव ने अपने घर में मेरे पहली शादी की बात नहींं बताया। शादी के कुुछ दिनों के बाद राजीव काम करने पुणे चला गया।

    वह प्रत्येक त्योहार पर घर आया करता था। मेरी एक ढ़ाई वर्ष के पुत्री व एक वर्ष के पुत्र भी हैै। चार वर्ष तक सबकुछ अच्छा से चलता रहा परंतु अब राजीव व ससुराल वालों द्वारा मारपीट करने लगे। घर से बाहर निकाल दिया। बताया कि राजीव कानूनी कागजात बनाकर पुत्र को अपने पास रख लिया है। जबकि पुत्री मेरे पास है।

    इधर महिला ने दूूसरे पति राजीव का कहना है कि पत्नी ने जो मुझ पर आरोप लगाया है वो झूठा है। विवाद न बढ़़े इसलिए किराए पर कमरा दिलाया है। पुत्री खुद अपनी मांं के साथ न रहकर मेरे माता-पिता के साथ रहती है।