Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा में देव मंदिर जाने वाले को नहीं होगी परेशानी, बनाया जा रहा है फोरलेन बाईपास और रिंग रोड

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    औरंगाबाद के सूर्य नगरी देव में छठ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए फोरलेन बाईपास और रिंग रोड का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग ने निविदा प्रकाशित की है और 15 सितंबर से बाईपास का काम शुरू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना को स्वीकृति दी थी जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

    Hero Image
    10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा देव में फोरलेन बाइपास

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। सूर्य नगरी देव में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को छठ मेला के दौरान जाम और आवागमन की परेशानी से निजात मिलने वाली है। देव में फोरलेन बाईपास और रिंग रोड निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य कराने को पथ निर्माण विभाग के द्वारा निविदा का प्रकाशन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एक किमी फोरलेन बाईपास का कार्य 15 सितंबर से प्रारंभ होगा। सूर्य कुंड से यह सड़क अंबा से मदनपुर तक बन रहे स्टेट हाइवे 101 से जुड़ेगा।

    डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह समय देते हुए कार्य को शुरू कराने का आदेश दिया है। कार्यपालक अभियंता को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करना है।

    योजना के अनुसार फोरलेन बाईपास का निर्माण नौ माह के अंदर पूरा हो जाएगा। इसके बनने से श्रद्धालुओं को देव सूर्य कुंड और सूर्य मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी।

    18 माह में रिंग रोड का कार्य होगा पूरा

    फोरलेन बाईपास के साथ देव में करीब 8.60 किमी की रिंग रोड निर्माण की मंजूरी मिली है। रिंग रोड पर 46 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। रिंग रोड का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने से देव और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को छठ मेला के अलावाप्रतिदिन यातायात की सुलभ आवागमन की सुविधा मिलेगी।

    छठ महापर्व के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और जाम से निजात मिलेगी। पाताल गंगा में बनने वाली मेडिकल कालेज तक सुलभ आवागमन भी इस रिंग रोड से मिलेगी।

    देव प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने कहा कि फोरलेन सड़क और रिंग रोड का निर्माण न केवल मेला में आने वाले श्रद्धालुओं बल्कि प्रखंड के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। जिले का यह पहला प्रखंड मुख्यालय होगा जहां फोरलेन बाईपास होगा।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान परियोजनाओं की स्वीकृति दिया था। मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है। अब इसका कार्य शुरू होने से देव क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और सूर्य नगरी का महत्व और बढ़ जाएगा। कार्य की प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग हो रही है।- श्रीकांत शास्त्री, डीएम, औरंगाबाद।