औरंगाबाद में पुनपुन नदी में बाढ़, डायवर्सन के ऊपर बह रहा है पानी, आवागमन बाधित
डायवर्सन के ऊपर पानी बहने के कारण श्रदालु भक्त परेशान है क्योंकि देवी मंदिर में पूजा करने जाने का यही एक मात्र सुगम रास्ता है नहीं तो फिर श्रदालु भक्तों को बस स्टैण्ड से घूमकर पुनपुन नदी के पुल को पार कर थाना के निकट स्थित देवी मंदिर जाना पडेगा।

संवाद सूत्र नबीनगर (औरंगाबाद)। बुधवार की रात्रि में हुई जमकर बारिश से पुनपुन नदी में बाढ़ आ गई है। नदी में बाढ़ आने से टंडवा रोड में पुनपुन नदी के ऊपर बना डायवर्सन के ऊपर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। पुनपुन नदी में भारी मात्रा में जलकुंभी होने के कारण जाम हो गया है पानी नहीं निकल रहा है जिसके कारण डायवर्सन के उपर से पानी बह रहा है।
डायवर्सन के ऊपर पानी बहने के कारण श्रदालु भक्त परेशान है क्योंकि देवी मंदिर में पूजा करने जाने का यही एक मात्र सुगम रास्ता है नहीं तो फिर श्रदालु भक्तों को बस स्टैण्ड से घूमकर पुनपुन नदी के पुल को पार कर थाना के निकट स्थित देवी मंदिर जाना पडेगा। श्रदालु गरिमा कुमारी, आंचल कुमारी, सीता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सपना कुमारी, शकुंतला देवी, सिम्मी कुमारी, रिया,लक्की ने कहा की लोग अल्हे सुबह से ही घुमने एवं मंदिर में पूजा करने जाने लगते हैं और डायवर्सन के उपर पानी बहने से कोई भी श्रदालु भक्त नदी में गिर कर घायल हो सकते हैं।
श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि प्रतिवर्ष छठ व्रत के मौंके पर नगर पंचायत के द्वारा डायवर्सन का निर्माण कराया जाता है लेकिन हर वर्ष नदी में बाढ़ आने से डायवर्सन टूट जाता है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका सिंह से एवं राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह से अबिलंब मजबूत डायवर्सन बनाने की मांग की हैं ताकि आने वाले हिन्दुओ के महान पर्व दशहरा एवं छठ में श्रदालु भक्तो को कोई परेशानी न हो।
वहीं दूसरी ओर चिरैली गांव में पुनपुन नदी के ऊपर बनाया गया चचरी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।जागरण पंचायत क्लब के सचिव अरविंद पांडेय ने बताया कि पुनपुन नदी में बाढ़ आने से नदी के ऊपर बना चचरी का पुल के ऊपर से पानी बह रहा है जिसके कारण नदी के उस पार रहे मंदिर में पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।