औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
औरंगाबाद के ओबरा में पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया थे। पुलिस ने एक युवती समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। आरोप है कि पूर्व मुखिया एक युवती से छेड़खानी करने उसके घर गए थे हालांकि परिजनों ने इस आरोप को गलत बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पूर्व मुखिया अजीत सिन्हा 45 वर्ष की पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना पूर्व मुखिया का एक युवती से अवैध संबंध के कारण बताया जा रहा है।
पूर्व मुखिया महिला के घर में पहुंचे थे कि महिला के स्वजनों ने रस्सी से बांधकर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच की।
एसडीपीओ ने बताया कि सुबह करीब साढ़े थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पूर्व मुखिया के साथ मारपीट की घटना हुई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों सौंप दिया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि जिन लोगों ने पूर्व मुखिया से मारपीट की है वह उनकी पुत्री के साथ गलत कार्य करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे। बताया कि एफएसएल की टीम के भी घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की है।
घटना में संलिप्त युवती और उसके तीन स्वजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी कर जांच की जा रही है। बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर कांड में संलिप्त आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।
गठित एसआईटी के द्वारा घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही है।
घटनास्थल से रस्सी और लाठी जब्त की गई है। वहीं, पूर्व मुखिया के स्वजनों ने पुलिस को बताया है कि हत्या करने वाले लोग घर में बुलाकर इस घटना को अंजाम दिए हैं। किसी भी युवती से अवैध संबंध के मामले से इंकार किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।