औरंगाबाद में 20 हजार रुपये की घुस लेते हुए दारोगा गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने नगर थाने के पूर्व दारोगा उमेश राम को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा से रिश्वत लेने के आरोप में हुई। दारोगा उमेश राम 28 मार्च 2025 को दर्ज एक प्राथमिकी में मदद करने के बदले रिश्वत मांग रहे थे।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने नगर थाना में दारोगा रहे उमेश राम को बुधवार की रात गिरफ्तार किया है। शहर के बराटपुर निवासी अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा से 20 हजार रुपये घुस ले रहे थे। नगर थाना गेट से निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
निगरानी डीएसपी विंध्याचल कुमार सिंह एवं पवन कुमार ने बताया कि नगर थाना में 28 मार्च 2025 को प्राथमिकी हुई थी। इसी में मदद के लिए 20 हजार रुपये घुस ले रहे थे कि रंगे हाथ पकड़े गए।
बताया जाता है कि इस केस में रिपोर्ट देने के नाम पर रुपये ले रहे थे। दारोगा उमेश मंगलवार को नगर थाना से रोहतास के लिए विरमित हुए थे। एक माह से वहीं पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे थे परंतु केस का प्रभार नहीं दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।