Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर प्रखंडों में लगाया जाएगा जॉब केंद्र : मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jan 2019 05:55 PM (IST)

    औरंगाबाद। शहर स्थित दानी बिगहा पार्क मैदान में शनिवार को दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मे

    Hero Image
    हर प्रखंडों में लगाया जाएगा जॉब केंद्र : मंत्री

    औरंगाबाद। शहर स्थित दानी बिगहा पार्क मैदान में शनिवार को दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उद्धाटन श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं डीएम राहुल रंजन महिवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंत्री ने कहा कि राज्य से लेकर देश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए बेहतर माहौल बना है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित हो रही है। पहले यह मेला एक दिवसीय होता था अब इसे दो दिवसीय किया गया है। प्रमंडल स्तर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि हर प्रखंडों में जॉब केंद्र लगाया जा रहा है। शिक्षित युवाओं की आवश्यकता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं कौशल विकास करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किए गए सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए का कि जिला निबंधन परामर्श केंद्र के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुख बनाया जा रहा है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसा दिया जा रहा है। मंत्री ने श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की गई है। श्रमिक कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। श्रमिकों के बैंक खाते में स्वास्थ्य लाभ के लिए तीन-तीन हजार रुपये भेजी जा रही है। कहा कि राज्य के सभी जिलों में अभियान चलाकर श्रमिकों का निबंधन कराया जा रहा है। सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत श्रमिकों को दी जा रही लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के कल्याण से ही राष्ट्र का विकास होगा। मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बना रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार के अलावा स्वरोजगार पर जोर देते हुए कहा कि स्वरोजगार के प्रति युवा वर्ग कदम बढ़ाए। स्वरोजगार से न सिर्फ आर्थिक तरक्की होगी बल्कि रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए कार्यालय खोला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में कौशल केंद्र की शुरुआत की गई है जिससे शिक्षित बेरोजगार युवक प्रशिक्षण पाकर रोजगार से जुड़ रहे है। राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है। वर्ष 2019 तक हर घरों में बिजली होगी। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी आइटीआइ को इंटरमीडिएट का दर्जा दिया गया है। आइटीआइ उत्तीर्ण छात्रों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं करनी होगी। सरकार के इस व्यवस्था से छात्रों को दो वर्ष का समय बचेगा। राज्य में मानक के अनुसार नहीं चल रहे निजी आइटीआइ के प्रमाण पत्रों को बेचने पर रोक लगाई गई है। संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने कहा कि कौशल विकास से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा। प्रखंड स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन करने की बात कही। श्रमायुक्त विजय कुमार झा, उपनिदेशक श्रम मनोज कुमार शर्मा, सहायक निदेशक श्रम संजय कुमार सिन्हा, अजित कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अर¨वद कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी नंदकिशोर साह, नवादा नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार, श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम ¨सह समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन राकेश कुमार ने किया। 10 लोगों को मिला नियोजन पत्र

    रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा 10 बेरोजगारों को नियोजन पत्र दिया गया। जूही कुमारी, नेहा कुमारी, अनूज कुमार, धीरेंद्र कुमार, अनीश कुमार ¨सह, अक्षय कुमार, मो. वाजिद अली, सोनाली कुमारी, राहुल कुमार, रौशन कुमार को विभिन्न कंपनियों में रोजगार का नियोजन पत्र दिया गया। आठ श्रमिकों को निबंधित पत्र दिया गया। जोगेश राम, सुरेश राम, सनोज राम, ¨पकी देवी, ¨रकी देवी, देवंती कुंवर एवं सुनैना देवी को निबंधित पत्र दिया गया।