Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 11:24 PM (IST)

    औरंगाबाद। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा कुछ इस तरह है कि नागरिक दस कदम चलने में भय खाते हैं। चर्चा जब रमेश चौक और कचहरी मोड़ की ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

    औरंगाबाद। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा कुछ इस तरह है कि नागरिक दस कदम चलने में भय खाते हैं। चर्चा जब रमेश चौक और कचहरी मोड़ की हो तो लोग यहां आने से कतराते हैं। यूं कह लीजिए की यहां फुटपाथ की स्थिति देखकर आंसू निकल आते हैं। सुबह पांच बजे से सड़क पर सूमो, बस एवं टेंपो चालकों का कब्जा हो जाता है। सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। घर से जो लोग टहलने निकलते हैं उन्हें भी चौक पार करने में परेशानी होती है। शहर की फुटपाथ को फल, सब्जी व अन्य दुकानदारों ने पूरी तरह अतिक्रमित कर लिया है। शहर के रमेश चौक, मुख्य बाजार, महाराजगंज रोड, ओवरब्रिज, कचहरी, रामाबांध समेत सभी मुख्य जगहों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। रमेश चौक पर बसें खड़ी रहती है परंतु अधिकारी कुछ नहीं बोलते हैं। अधिकारियों के हटते ही लग जाता है अतिक्रमण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटाने अधिकारी सड़क पर उतरते हैं। अधिकारियों के आते ही अतिक्रमणकारी ठेला व अन्य सामन लेकर इधर-उधर भागने लगते हैं। इनके जाते ही ये पुन: तुरंत अतिक्रमित कर लेते हैं। ऐसा नजारा है जैसे मानो कुछ हुआ ही न हो। अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण इनकी मनसा बढ़ गई है। शुक्रवार यानी 22 नवंबर को अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। सामान जब्त किया गया परंतु कुछ असर नहीं दिखा। शनिवार को स्थिति पहले की तरह सामान्य रही। न्यू एरिया निवासी विक्की सिंह, श्रीकृष्णनगर के उपेंद्र शर्मा एवं प्रमोद पांडेय ने बताया कि सुबह से शाम तक शहर में जाम लगी रहती है। रमेश चौक से आगे जाने में डर लगता है। रमेश चौक से नगर थाना की दूरी मात्र 500 मीटर है परंतु जाने में आधे घंटे समय लगता है। फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। अधिकारी सिर्फ दिखावे के लिए अतिक्रमण हटाते हैं। जब तक सख्ती नहीं बरती जाएगी, फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा बरकरार रहेगा। -अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फुटपाथ को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाएगा। नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चलता रहेगा।

    सिधु कमल, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद।