Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में खुले पूजा-पंडालों के पट, भक्तों ने किया मां दुर्गा का दर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 11:35 PM (IST)

    औरंगाबाद। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा के साथ मंगलवार की दोपहर के बाद से मां के पट खुल गए। इसके बाद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    औरंगाबाद में खुले पूजा-पंडालों के पट, भक्तों ने किया मां दुर्गा का दर्शन

    औरंगाबाद। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा के साथ मंगलवार की दोपहर के बाद से मां दुर्गा के पट खुल गए। पट खुलते ही पूजा पंडालों में दर्शन को भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। पूजा को लेकर पंडालों व मंदिरों में सुबह से उत्साह का माहौल रहा। मां के जयकारे व मंत्रोच्चारण से वातावरण गुंजायमान रहा। मां का पट खुलते ही शहर से लेकर गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्ति के रस में भक्त झूमते नजर आए। बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। मां के सातवें स्वरूप की चर्चा करते हुए पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया कि मां कालरात्रि के ध्यान से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कठिनाइयों से जूझने की क्षमता प्राप्त होती है। सुख एवं शांति की अनुभूति होती है। मां सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। शाम होते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को भीड़ रही। इस बार भक्तों पर मौसम की मेहरबानी रही। आसमान साफ रहा। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हुई। शहर में इस वर्ष पूजा पंडालों की धूम है। रमेश चौक के पास स्थित मां भारती क्लब, मां अंबे क्लब जसोइया महाराणा प्रताप, मां दुर्गा पूजा समिति विद्युत कॉलोनी कर्मा रोड, दुर्गा पूजा समिति गांधीनगर के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। पंडाल की सजावट देखने लायक है। क्लब रोड एवं शिव क्लब की सजावट फूलों से की गई है। इसके अलावा सभी दुर्गा मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सप्तमी के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई है। शहर के स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब श्रीकृष्णनगर, शिव क्लब, सरस्वती आराध्य समिति, काली क्लब समेत अन्य पूजा पंडालों में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों को परेशानी न हो इसको देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। पूजा को देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। नगर थानाध्यक्ष खुद स्थिति का जायजा लेते दिखे। तीन दिनों तक शहर का माहौल भक्तिमय रहेगा। पट खुलते ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

    नवीनगर। नबीनगर में विभिन्न स्थानों पर सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा व दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय अनुग्रह नारायण स्टेडियम,शनिचर बाजार, मंगल बाजार, दास मोहल्ला,जनकपुर पोखरा समेत संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में मंगलवार को मां के भक्तों व दर्शनार्थियों के लिए मां दुर्गा का पट खोल दिया गया। आश्विन शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को लेकर अहले सुबह नव पत्रिका का प्रवेश पूजा किया गया। पूजा के पंडालों व दुर्गा मंदिरों समेत पूरा नवीनगर जगत जननी मां जगदंबा के जयकारे से गुंजयमान हो गया। पूजा पंडालों में मां दुर्गा समेत श्रीगणेश,कार्तिकेय, लक्ष्मी,सरस्वती व महिषासुर की पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गयी। आचार्यों ने नवग्रह,पंचदेवता व दशदिग्पाल की पूजा संग सर्वतोभद्र मण्डल की पूजा करवाकर मां समेत अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा करायी।