Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajendra Nagar Tragedy: IAS की तैयारी कर रही बिहार की बेटी तान्या की भी मौत, खबर सुनते ही रोने लगे दादा

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 09:00 PM (IST)

    Bihar News दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव को¨चग सेंटर के बेसमेंट में अचानक सीवर का पानी घुसने के कारण डूबने से मरने वाले विद्यार्थियों में बिहार की छात्रा तान्या भी थी। बिहार के औरंगाबाद जिले की नबीनगर नगर पंचायत निवासी विजय सोनी की 25 वर्षीया पुत्री तान्या सोनी उर्फ तनु सोनी घटना के वक्त सहपाठियों के संग लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी।

    Hero Image
    राजेंद्र नगर बेसमेंट हादसा में तान्या की मौत (जागरण)

    जागरण संवाददाता, नबीनगर (औरंगाबाद)। Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव को¨चग सेंटर के बेसमेंट में अचानक सीवर का पानी घुसने के कारण डूबने से मरने वाले विद्यार्थियों में बिहार की छात्रा तान्या भी थी।

    बिहार के औरंगाबाद जिले की नबीनगर नगर पंचायत निवासी विजय सोनी की 25 वर्षीया पुत्री तान्या सोनी उर्फ तनु सोनी घटना के वक्त सहपाठियों के संग लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी। अचानक सीवर का पानी घुसने से उसे संभलने का अवसर नहीं मिला और डूबने या दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ साल से कर रही थी यूपीएससी की तैयारी

    तान्या की मौत की खबर सुन दादा गोपाल प्रसाद रोने लगे। उन्होंने बताया कि तान्या डेढ़ वर्ष से दिल्ली में रहकर यूपीएससी (संघ लोकसेवा आयोग) की तैयारी कर रही थी। उसके पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। तान्या का छोटा भाई आदित्य सोनी हैदराबाद और छोटी बहन पलक सोनी उर्फ गुनगुन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में इंजीनिय¨रग की पढ़ाई कर रही है।

    तान्या पढ़ने में बहुत तेज थी

    दादा ने बताया कि लाइब्रेरी में सीवर का पानी प्रवेश करने से मौत की खबर जैसे ही टीवी पर देखी तो पहले विश्वास ही नहीं हुआ। जब मोबाइल से फोन करके वहां के लोगों से बात की तो घटना सच्ची निकली। तनु की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। दादा ने बताया कि तान्या पढ़ने में बहुत तेज थी। उसका सपना IAS बनने का था।

    Delhi Coaching Center: कांच टूटता… न हादसा होता, कोचिंग सेंटर में कैसे भरा पानी? जिसने ले ली तीन छात्रों की जान

    ओल्ड राजेंद्र नगर में जगह-जगह चल रहा जानलेवा 'खेल', 4000 लाइब्रेरी में से 95 प्रतिशत बेसमेंट में चल रहीं