Aurangabad News: रेलवे पावर सब स्टेशन से 3.50 करोड़ रुपये का सामान चोरी, दो थानों के बीच पिस रहे अधिकारी
औरंगाबाद के सोननगर में बन रहे रेलवे पावर सबस्टेशन से चोरों ने करोड़ों का सामान चुरा लिया जिसमें ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर बाइंडिंग शामिल है। कंपनी के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन मामला दर्ज नहीं हो पाया है। इस घटना से रेलवे परियोजना का काम बाधित हो गया है जिससे ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना पर असर पड़ेगा।
सनोज पांडेय, औरंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड में सोन नगर जंक्शन के पास बन रहे रेलवे पावर सबस्टेशन से चोरों ने 3.50 करोड़ रुपये का सामान चोरी किया है। चोर ट्रांसफार्मर से 25 हजार लीटर तेल ले गए हैं जिसकी कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 27 लाख रुपये है।
ट्रांसफार्मर में लगे नौ टन कॉपर बाईडिंग को चोरों ने चुराया है। जिसकी कीमत 3,50,30,000 रुपये है। चोरी की घटना 16 अगस्त से पहले हुई है।
ब्लू स्टार कंपनी के मानव संसाधन विभाग प्रमुख अभिजीत इंगले ने बताया कि सात दिनों से प्राथमिकी के लिए दौड़ रहे हैं। बारुण थाना पुलिस कहती है कि सोननगर रेल थाना का मामला है, सोननगर रेल थाना पुलिस कहती है कि बारुण थाना क्षेत्र का मामला है। परिसर में दो निजी गार्ड रहते हैं इसके बावजूद चोरों ने बड़ी मात्रा में सामान चुरा लिया। सात दिनों से चोरी की प्राथमिकी के लिए दोनों थाना का दौड़ लगा रहे हैं।
बताया गया कि सोननगर में पावर सबस्टेशन बनने से ट्रेनों की रफ्तार तेज होगी। वंदे भारत, राजधानी एवं दुरंतो जैसे ट्रेन इस रेलमार्ग पर 130 की गति से चलते हैं। तेज रफ्तार ट्रेनों को सही करंट नहीं मिल पाता है जिस कारण रफ्तार कम है। परियोजना के पूरा होते ही बंदे भारत समेत सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की गति 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।
350 करोड़ के प्रोजेक्ट में बंद है काम
परियोजना परिसर से सामान चोरी होने का मामला 16 अगस्त 2025 को सामने आया। इसी दिन इस से परियोजना का कार्य बंद है। परियोजना के अधिकारी अभिजीत इंगले ने बताया कि 350 करोड़ के इस परियोजना का कार्य 25 जुलाई 2023 को प्रारंभ हुआ था, तबसे नियमित काम चल रहा है।
नवंबर-2025 तक कार्य पूरा करना है परंतु अब समय पर काम पूरा करना मुश्किल होगा। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को यहां 132 केवी का तीन ट्रांसफार्मर लगा है। एक ट्रांसफार्मर से चोरों ने तेल एवं कॉपर बाईडिंग चुराया है। दो ट्रांसफार्मर का कोई सामान चोरी नहीं गया है। जिस ट्रांसफार्मर से चोरों ने सामान चुराया है उसमें उनका कटर एवं टार्च छूट गया है।
प्राथमिकी लेने से इंकार करते रहे थानाध्यक्ष
ब्लू स्टार कंपनी के अधिकारी चोरी की प्राथमिकी के लिए बारुण थाना में आवेदन दिया। बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने यह कहते हुए प्राथमिकी नहीं किया कि मामला सोननगर रेल थाना पुलिस का है। आवेदन लेकर जब सोननगर थाना गए तो थानाध्यक्ष मुनेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला बारुण थाना क्षेत्र का है। सात दिनों से दोनों थाना का चक्कर लगा रहे हैं परंतु अब तक प्राथमिकी नहीं हुई है। पूछने पर दोनों थानाध्यक्ष ने अपने इलाके का मामला नहीं होने की बात कही।
औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल ने कहा कि सोननगर रेलवे पावर सबस्टेशन में चोरी की सूचना हमें शनिवार को मिला है। एसडीपीओ संजय पांडेय को जांच के लिए बारुण भेजा है। उन्होंने जांच के बाद बताया है कि मामला प्राथमिकी का है। पुलिस मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।