Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिनों से फोन नहीं उठा रहे सीओ, बिहार में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए विधायक

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:22 PM (IST)

    विधायक आनंद शंकर सिंह का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। वह सदर अंचल की कुव्यवस्था और कार्यालय में सीओ के नहीं बैठने से नाराज थे। विधायक के कार्यालय के समक्ष बैठने की सूचना पर राजस्व अधिकारी शशि सिंह पहुंची। महिला ने बताया कि कार्यालय आते हैं तो सीओ से मुलाकात नहीं होती है।

    Hero Image
    सदर अंचल कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे विधायक आनंद शंकर सिंह।

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। सदर अंचल की कुव्यवस्था और कार्यालय में सीओ के नहीं बैठने से विधायक आनंद शंकर सिंह का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। विधायक समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

    कार्यालय में समस्या सुनने लगे विधायक

    कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनने लगे। विधायक के कार्यालय के समक्ष बैठने की सूचना पर राजस्व अधिकारी शशि सिंह पहुंची। विधायक सीओ को खोज रहे थे। महिला अनिता देवी ने कहा कि जमीन की मापी के लिए दो माह पहले आवेदन दिए हैं आजतक नहीं कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यालय आते हैं तो मुलाकात नहीं होती

    महिला ने बताया कि कार्यालय आते हैं तो सीओ से मुलाकात नहीं होती है। आरओ सीओ का काम बताकर कुछ कर नहीं पातीं हैं। अन्य गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाया। किसी ने कहा कि परिमार्जन के लिए चार माह से दौड़ रहे तो किसी ने कहा कि दाखिल खारिज के लिए चार से पांच माह से दौड़ रहे हैं।

    आज अंचल की जो स्थित है वैसी कभी नहीं देखी थी

    बुजुर्ग रामप्रवेश सिंह ने कहा कि आज अंचल की जो स्थिति है पहले कभी नहीं देखे थे। जनता एक-एक वर्ष से दौड़ रहे हैं काम नहीं हो रहा है। जिस जमीन की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है उस रोक को हटाने के लिए एक वर्ष से दौड़ रहे हैं नहीं हटाया जा रहा है।

    मापी के लिए दौड़ रहे हैं, नहीं हो रही सुनवाई

    ओरा गांव निवासी संतोष कुमार यादव ने कहा कि मापी के लिए दौड़ रहे हैं नहीं कराई जा रही है। विधायक ने सभी की समस्या को सुना। विधायक ने कहा कि तीन दिन से मेरा मोबाइल सीओ नहीं उठा रहे हैं। सीओ के प्रभार में वरीय उपसमाहर्ता मोहित आनंद हैं।

    ..ये तो अराजकता की हद है

    मामले को लेकर विधायक ने कहा कि यह तो अराजकता की हद है। अंचल कार्यालय का सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। आरओ को कहा कि बिना कारण ग्रामीणों के आवेदन और दाखिल खारिज को अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। अंचल की कुव्यवस्था को सुधारने में डीएम से लेकर अन्य वरीय अधिकारी लाचार हो गए हैं। आरओ ने कहा कि जो काम सीओ का है वे कैसे कर सकते हैं। सरकारी मोबाइल और वाहन सीओ के जिम्मे है। उपप्रमुख ओमप्रकाश यादव, आशुतोष कुमार, अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।