Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने किया रामाबांध बस स्टैंड का वर्चुअल उद्घाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Sep 2020 05:16 AM (IST)

    औरंगाबाद। अब तक एक बेहतर बस स्टैंड से वंचित शहर को आधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिल गई है। रामाबांध में 3 करोड़ 30 लाख12 हजार 900 रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को इस आधुनिक बस स्टैंड का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। वर्चुअल उद्घाटन को लेकर नव निर्मित बस स्टैंड परिसर में एलइडी पर मुख्यमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम को देखा गया। डीएम सौरभ जोरवाल एसपी सुधीर पोरिका डीडीसी अंशुल कुमार एसडीपीओ अनूप कुमार नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह धर्मेंद्र शर्मा दशरथ राम पूर्व पार्षद व्यास राम रामसुरिठ सिंह पार्षद प्रतिनिधि दिपु सिंह नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार कार्यपालक पदाधिकारी विधाभूषण मौजूद हुए।

    मुख्यमंत्री ने किया रामाबांध बस स्टैंड का वर्चुअल उद्घाटन

    औरंगाबाद। अब तक एक बेहतर बस स्टैंड से वंचित शहर को आधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिल गई है। रामाबांध में 3 करोड़ 30 लाख12 हजार 900 रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को इस आधुनिक बस स्टैंड का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। वर्चुअल उद्घाटन को लेकर नव निर्मित बस स्टैंड परिसर में एलइडी पर मुख्यमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम को देखा गया। डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी सुधीर पोरिका, डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, दशरथ राम, पूर्व पार्षद व्यास राम, रामसुरिठ सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दिपु सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विधाभूषण मौजूद हुए। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण नगर एवं आवास विभाग के बुडको के द्वारा कराया गया है। बस स्टैंड में यात्रियों की कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। चारो तरफ से चहारदिवारी बनाई गई है। प्रकाश की व्यवस्था के लिए एलइडी लाइट लगाई गई है। पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए अलग शौचालय एवं मूत्रालय बनाया गया है। यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी एवं बिजली का पंखा की व्यवस्था की गई है। पूरा परिसर में पीसीसी वर्क किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगाया गया है। पेयजल की व्यवस्था की गई है। नगर परिसर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि इस आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण से नगर परिषद का एक बड़ा सपना साकार हुआ है। बताया कि इस बस स्टैंड से बिहार एवं झारखंड के कई शहरों के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश एवं यूपी के लिए बसें खुलती है। यह अंतरराज्यीय बस स्टैंड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner