Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में सड़क पर करना पड़ा सीमेंट का इस्तेमाल, तीन इंच के फेर में अब सिर पीट रहे इंजीनियर

    Updated: Fri, 02 May 2025 06:49 PM (IST)

    औरंगाबाद में पीसीसी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से किया जा रहा है। रोड को बनाने में कुल 3.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। सड़क बनाने का कार्य जारी भी है। इस बीच ग्रामीणों ने शिकायत कर दी है। इसकी वजह सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार बरतने की है।

    Hero Image
    औरंगाबाद में सड़क निर्माण के दौरान विरोध जताते स्थानीय लोग। जागरण।

    संसू, जागरण बारुण (औरंगाबाद)। सड़क निर्माण में लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह की एक घटना औरंगाबाद में हुई, जो अब चर्चा में है। दरअसल, बारुण प्रखंड के कोचाढ़ पंचायत में बारुण-दाउदनगर पथ से सुंदरगंज केशोपुर तक पीसीसी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से किया जा रहा है। सड़क बनाने में 3.61 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियम के अनुसार नहीं हो रहा कार्य

    ग्रामीणों की मानें तो तय चीजों के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। ठेकेदार के द्वारा किसी तरह निर्माण कराया जा रहा है। इंजीनियर भी सड़क निर्माण देखने नहीं आते हैं। ग्रामीणें ने बताया कि 3.700 किमी सड़क का निर्माण होना है। वर्तमान में छह इंच की जगह तीन से चार इंच ढलाई की जा रही है। ढलाई पर पानी डाला जा रहा है। ढलाई के बाद उसे छोड़ दिया जा रहा है।

    शिकायत की, पर सुनवाई नहीं

    ग्रामीणों की शिकायत कोई सुन नहीं रहा है। बारुण प्रखंड के उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय सिंह, बिजली सिंह, कुंदन पासवान, यमुना सिंह, प्रमोद सिंह, रिंटू पासवान, कुंदन पटेल, मुन्ना कुमार एवं अनिल पासवान ने सड़क की छह इंच ढलाई करनी है, परंतु तीन इंच ढलाई की जा रही है।

    पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं

    ढलाई का मानक 1 - 2 - 4 है परंतु यहां 1 - 6 - 7 किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यहां पर पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं है। बनने के साथ ही सड़क कई जगह टूट गई है। ग्रामीणों ने सड़क टूटने पर हल्ला किया, तो उसे सीमेंट डालकर छिपाया जा रहा है। इधर, कुछ ग्रामीण अपने घर के पास सड़क की मरम्मत खुद कर रहे हैं। एक लेन पर कई जगह ऐसी शिकायत सामने आई है। 

    डीएम से की जांच की मांग

    ग्रामिणों ने गुणवत्ता में हुई गड़बड़ी को लेकर डीएम से जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर सुधार नहीं किया गया तो हमलोग हंगामा करने को बाध्य होंगे। डीएम से सड़क की जांच करने की मांग की है। उधर, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण से संबंधित शिकायत ग्रामीणों ने की है। जांच कर आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।