कश्मीर के बारामुला में बीएसएफ जवान शहीद
हसपुरा थाना क्षेत्र के मकबुलपुर गांव बीएसएफ के जवान महेशचंद्र सिंह कश्मीर के बारामुला में बुधवार को शहीद हो गए। शहीद कैसे हुए इसकी जानकारी स्वजन को नह ...और पढ़ें

हसपुरा (औरंगाबाद)। हसपुरा थाना क्षेत्र के मकबुलपुर गांव बीएसएफ के जवान महेशचंद्र सिंह कश्मीर के बारामुला में बुधवार को शहीद हो गए। शहीद कैसे हुए इसकी जानकारी स्वजन को नहीं दी गई है। जवान के शहीद होने की सूचना जैसे ही गांव पहुंची स्वजन के साथ ग्रामीण रो पड़े। ग्रामीणों के चेहरे पर अपने लाल के जाने का गम भी था और शहीद होने पर फक्र भी। स्वजन शहीद के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं। शहीद महेश अपने पीछे एक पुत्र व दो विवाहिता पुत्री छोड़ गए हैं। घटना की खबर सुनने के बाद से पत्नी श्रीकांति देवी, पुत्र गणेश कुमार, पुत्री वीणा देवी, सीमा देवी के साथ सगे-संबंधी सिर्फ रो रहे हैं। घरवालों ने बताया कि करीब एक माह पहले कश्मीर के बारामुला बॉर्डर पर तैनात हुए थे। वे वहीं अपनी ड्यूटी कर रहे थे और वीरता से लड़ते हुए शहीद हो गए। बुधवार की सुबह 11:30 बजे बॉर्डर से फोन से आया कि उनके पिता अब इस दुनियां में नहीं रहे। शहीद जवान के पुत्र दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं। कोरोना की वजह से शिक्षण संस्थान बंद था जिस कारण वे घर पर ही थे।
16 फरवरी की सुबह पुत्र से हुई थी बात
पिता के शहीद होने की सूचना के बाद पुत्र गणेश सिर्फ रो रहा है। रोते हुए बताया कि 16 फरवरी की सुबह करीब आठ-नौ बजे उनसे बात हुई थी। हालचाल बताया था। हमें नहीं पता था कि अब इसके बाद उनसे बात नहीं हो पाएगी। दो घंटे बाद ही शहीद होने की सूचना मिली। घटना की खबर सुन दोनों पुत्री घर पहुंच गईं हैं। स्वजनों के रोने की आवाज से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीण महेशचंद्र के वीरता की बखान कर रहे थे। कह रहे थे कि बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।