Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सनकी पिता का क्रूर कृत्य, दो बेटियों पर चाकू से हमला; दारोगा पर भी किया अटैक

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:38 PM (IST)

    औरंगाबाद के मदनपुर में एक सनकी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों की हालत गंभीर है। घायल बच्चियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज (गया) रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    बिहार में सनकी पिता का क्रूर कृत्य, दो बेटियों पर चाकू से हमला

    संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद)। मदनपुर थाना मुख्यालय के संघत रोड निवासी सनकी पिता सुमित कुमार उर्फ छोटू सिंह ने रविवार की रात अपनी दो बच्चियों का गला चाकू से रेत दिया। दोनों की स्थिति गंभीर है। सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा पप्पू पासवान पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया। घायल बच्चियंो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल सात वर्षीय अर्पिता कुमारी एवं तीन वर्षीय आराध्या कुमारी की स्थिति गंभीर है। दोनों को चिकित्सक डॉ. कुमार जय ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज (गया) भेज दिया है। अब भी दोनों की स्थिति गंभीर है।

    थाना अध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी

    थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू सिंह प्रतिदिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे। पत्नी ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी थी। छोटू के ससुर आकर मारपीट के बारे में पूछे तो वह आक्रोशित हो गया और घर में मौजूद चाकू से अपनी दोनों बेटियों पर हमला कर दिया। दोनों की गर्दन चाकू से रेत दी, हालांकि दोनों बच गए। छोटू के घर हल्ला होने एवं रोने-चिल्लाने की जानकारी फोन से ग्रामीणों ने दी।

    सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगते ही घर के पास स्थित राजेश विश्वकर्मा की छत पर सुमित छिप गया। वहां जब पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष के साथ प्रशिक्षु दारोगा पहुंचे तो दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों घायल हो गए। इस दौरान उसने खुद को चाकू मारकर त्महत्या करने का प्रयास किया। कई जगह चाकू से काट लिया।

    सनकी पिता को पुलिस ने किसी तरह अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चाकू को जब्त करते हुए सुमित उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी हुई है। दोनों बच्चियों का इलाज गया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिस कारण स्वजन ने बयान नहीं दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को पुलिस पर हमले के आरोप में छोटू सिंह को जेल भेजा गया है। दोनों बेटियों के मामले में आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    पांच मिनट देर करती पुलिस तो बच्चियों की हो जाती हत्या

    पुलिस अगर देर से पहुंचती तो मदनपुर थाना मुख्यालय के संघत रोड में दो बच्चियों की हत्या हो जाती। पिता अपनी बच्चियों को चाकू से काट डालते। पुलिस के पहुंचने के कारण दोनों किसी तरह जिंदा हैं और गया मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद सोमवार शाम एफएसएल की टीम पहुंची। मदनपुर एसडीपीओ दो सदर अमित कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य संकलन किया गया। एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से बेड एवं फर्श पर गिरे खून का सैंपल लिया।