नबीनगर बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, दुकान बंद, दहशत में व्यवसायी
नबीनगर के मुख्य बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार लहराते हुए फायरिंग की जिससे दहशत फैल गई। दुकानदार दुकानें बंद करके भागने लगे। घटना एसबीआई एटीएम के पास हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

संवाद सूत्र, नबीनगर (औरंगाबाद)। नबीनगर मुख्य बाजार में मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने हथियार लहराते हुए फायरिंग किया। दो से तीन चक्र गोली चलाए जिस कारण बाजार में दहशत हो गया। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। दुकानदार समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो गया।
घटना नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात न्यू एरिया स्थित एसबीआई एटीएम के पास की है। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की है। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा। प्रत्यदर्शियों के अनुसार बदमाश हाथ में देसी कट्टा लिए फायरिंग करते हुए गाली दे रहे थे। अचानक हुई गोलीबारी से व्यवसायी के साथ दुकानदार दहशत में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। दुकानों और चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को बाइक पर हाथ में कट्टा लहराते देखा गया है।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि चौकीदार बंटी के बयान पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। पुलिस अपने स्तर से पहचान करने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष इस मामले की जांच कर रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है।
बदमाशों ने किस इरादे से फायरिंग किया यह पता नहीं चल सका है। बाजार में शाम होते ही फायरिंग की घटना सवाल खड़ा करती है। व्यवसायियों का कहना है कि जिस समय फायरिंग हुई उस समय शाम के 7.13 बजे थे। पुलिस बाजार में लगी सीसीटीवी का फुटेज देख बदमाशों की पहचान करने में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।