आशिक के प्रेम में पागल हुई पत्नी, प्रेमी के साथ उठाया कदम; पिटाई से जब नहीं मरा पति; तो फिर...
मदनपुर थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव में रीता देवी ने अपने प्रेमी अरविंद भुइयां के साथ मिलकर पति सुनेश्वर भुइयां की हत्या कर दी। उन्होंने हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। पुलिस पूछताछ में रीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रीता और अरविंद के बीच तीन साल से अवैध संबंध था, जिसमें पति बाधा बन रहे थे। वे दोनों शराब बिक्री में भी शामिल थे।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या।
संवाद सूत्र, जागरण मदनपुर (औरंगाबाद)। मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत के आजाद बिगहा गांव में गुरुवार की रात प्रेमी अरविंद भुइयां के साथ मिलकर पत्नी रीता देवी ने अपने पति सुनेश्वर भुइयां की हत्या कर दिया। रात में फोन कर प्रेमी को बुलाया और फिर साजिश के तहत पति को पेड़ के नीचे ले जाकर मारपीट किया।
पिटाई से सुनेश्वर नहीं मरे तो दोनों ने गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति के शव को छत पर रखे एक लकड़ी और गले में साड़ी बांध दिया ताकि लगे कि सुनेश्वर ने आत्महत्या किया है।
सूचना पर शुक्रवार की सुबह मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा गुफरान अली सशस्त्र बलों के साथ गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कुछ ही देर में मदनपुर एसडीपीओ दो सदर चंदन कुमार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की।
पत्नी ने हत्या करने क बात कबूली
पूछताछ में पहले तो पत्नी ने आत्महत्या करने की बात कहीं। वहीं, जब कड़ाई से पूछा गया तो पत्नी ने बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर हत्या किया है। एसडीपीओ ने बताया कि सुनेश्वर की पत्नी रीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर करती थी शराब बिक्री
उन्होंने बताया कि रीता का तीन वर्षों से मुंशी बिगहा गांव के अरबिंद भुइयां के साथ अवैध संबंध था और पति इस संबंध का विरोध करते थे। पति-पत्नी के बीच हमेशा मारपीट होती थी। सुनेश्वर के बड़े भाई कमलेश भुइयां एवं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रीता देवी अपने प्रेमी अरविंद के साथ मिलकर शराब बिक्री करती थी।
दोनों के बीच अवैध संबंध में पति बाधा बन रहे थे, जिसके कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। रात में फोन कर रीता ने अपने आशिक अरविंद को बुलाया था। गुरुवार की रात अरविंद अपने मामा सुरेश भुइयां के साथ आजाद बिगहा गांव आया।
घर से 100 मीटर दूर पूरब आम का पेड़ के पास खेत में ले जाकर तीनों ने मिलकर मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।