Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: औरंगाबाद में अलग-अलग हादसों में पांच की मौत, पिता-पुत्र और मां-बेटी ने भी गंवाई जान

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 06:20 PM (IST)

    औरंगाबाद में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड देव मोड़ के पास प्याज लदा ट्रक यात्रियों से भरे ऑटो के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड देव मोड़ के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो।

    औरंगाबाद, जेएनएन। बिहार के औरंगाबाद में अलग-अलग हादसों में पांच की मौत हो गई। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड देव मोड़ के पास प्याज लदा ट्रक यात्रियों से भरे ऑटो पर पलट गया। दर्दनाक दुर्घटना में तीन की मौत हो गई। मृतिकों की पहचान मंजू देवी व कुटुम्बा प्रखंड के घनीबार गांव के रबीन्द्र भुइयां की पत्नी 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी व उनकी तीन वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप में हुई है, जबकि उनका पुत्र रिषुराज कुमार विल्कुल ठीक है। घटना स्थल मुफ्सिल थाना बताया जाता है। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल पर बुधवार की रात ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय सत्येंद्र सिंह और इनका पुत्र 32 वर्षीय प्रभाकर भोजपुर जिले के तरारी थाना के बरसी गांव के निवासी बताए जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्याज लदा ट्रक ऑटो पर पलटा

    बताया गया की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित देव मोड़ के पास औरंगाबाद से मदनपुर की ओर जा रहा प्याज लदा एक ट्रक यात्रियों से भरे ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। तकरीबन 45 मिनट की कार्रवाई के बाद के ऑटो के नीचे दबी दो महिला और एक बच्ची को निकाला गया, मगर उनकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे चार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर मदनपुर बीडीओ, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, मदनपुर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस बीच सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

    ट्रक से कुचलकर भोजपुर के पिता-पुत्र की मौत

    बुधवार की रात दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल पर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय सत्येंद्र ङ्क्षसह और इनका पुत्र 32 वर्षीय प्रभाकर भोजपुर जिले के तरारी थाना के बरसी गांव के निवासी बताए जाते हैं। दोनों की मौत ट्रक से कुचल कर घटनास्थल पर ही देर रात हो गई। प्रभाकर बाइक चला रहा था। इनके पीछे उनका साला राहुल कुमार बाइक से जा रहा था। उसी ने इस मामले की प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई है। राहुल रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना के श्रीकांतपुर का निवासी बताया जाता है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सभी ओबरा थाना के अधौरा बालू घाट से अपने गांव लौट रहे थे। जब किसी अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।