Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Survey: कब्जे की सरकारी भूमि का क्या होगा? जानें क्या कहते हैं बंदोबस्त पदाधिकारी

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 03:44 PM (IST)

    बिहार में चल रहे जमीन के विशेष सर्वेक्षण से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरकारी जमीन पर 50 सालों से कब्जा जमाए किसानों को बेदखली का डर सता रहा है। सर्वे कर्मियों का कहना है कि सरकारी जमीन सरकार की है। वहीं बंदोबस्त पदाधिकारी का कहना है कि अभी किसान अपनी कब्जे वाली सभी जमीन का ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। बाद में जमीन की जांच होगी।

    Hero Image
    सरकारी जमीन पर 50 साल से कब्जा, लैंड सर्वे से किसानों में अफरातफरी।

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बिहार में जमीन का विशेष सर्वेक्षण चल रहा है। इसके लिए जिलों में नियुक्त किए गए अमीन से लेकर अन्य सर्वे कर्मी गांवों में जा रहे हैं। रैयतों से जमीन का सर्वे कराने का अनुरोध कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीन के द्वारा वंशावली, विवादित जमीन का सर्वेक्षण, जमीन मापी, नक्शा, खतियान के बारे में जानकारी दी जा रही है। जमीन का सर्वे कराने के लिए घर से बाहर दूसरे प्रदेशों में रह रहे रैयत गांव पहुंच रहे हैं। जमीन का कागजात एकत्रित करने में लगे हैं।

    रैयतों का सबसे अधिक टेंशन उनके कब्जे में रहे सरकारी जमीन को लेकर है। सरकारी जमीन पर किसानों को 50 वर्षों से कब्जा है, लगान रसीद कट रहा है, लेकिन सर्वे में इस जमीन से बेदखल होने का डर किसानों को सता रहा है। सर्वे कर्मियों के द्वारा रैयतों को कहा जा रहा है कि सरकारी जमीन सरकार की है।

    क्या कहते हैं बंदोबस्त पदाधिकारी

    जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि अभी किसान अपनी कब्जे वाली सभी जमीन का ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। जमीन सर्वे के बाद में जमीन की जांच होगी।

    जो जमीन गैरमजरुआ मालिक पर अवैध दखल कब्जा होगी, वैसी जमीन को विभागीय निर्देश पर कार्य किया जाएगा।

    जो जमीन विवादित होगी उसे अभियुक्ति कालम में विवादित लिखा जाएगा। न्यायालय में लंबित विवादित जमीन के मामले में विवादित लिखा जाएगा।

    सक्षम न्यायालय के आदेशों का होगा पालन 

    बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि सक्षम न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाएगा। जिस जमीन को क्रेता खरीद लिए हैं और उस जमीन का दाखिल खारिज नहीं हुआ है, तो क्रेता केवाला के माध्यम के आनलाइन या आफलाइन कर सकते हैं। केवाला उनका मान्य होगा।

    राजा-रजवाड़ा और स्टेट की जमीन की भी होगी जांच 

    बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि बताया कि राजा-रजवाड़ा और स्टेट की जमीन की जांच होगी। सभी की सूची उन्हें प्राप्त हो गई है। 

    उन्होंने बताया गया कि सर्वेक्षण में मानचित्र, अभिलेख को डिजिटल प्रारुप में संधारण करना है। पूरा कार्य आधुनिक तकनीक पर आधारित है। सर्वेक्षण में जमीन का अद्यतन खतियान बनेगा। सभी जमीन का सर्वे होगा।

    उन्होंने बताया कि सर्वे को लेकर किसानों को परेशान नहीं होना है। उनकी सुविधा के लिए सभी अंचलों में शिविर कार्यालय खोला गया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Bhumi Survey 2024: परदादा के नाम जमीन का खतियान खोजने में जुटे ग्रामीण, रुपये देने के बावजूद नहीं हो रहा काम

    Bihar Land Survey 2024: वंशावली तैयार कराने में जमीन मालिकों के छूट रहे पसीने, दलाल वसूल रहे मनमाना पैसा