Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Registry News: जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए भटक रहे नागरिक, नीतीश का ये दांव कहीं उल्टा ना पड़ जाए!

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:35 PM (IST)

    नीतीश सरकार ने रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव तो कर दिया लेकिन इसके बाद राजस्व विभाग को घाटा हो रहा है। क्रेता और विक्रेता भी नए नियमों के लागू होने के बाद निबंधन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। बताया गया कि सरकार ने यह नियम लागू किया है जिसके नाम जमीन होगा वहीं निबंधन कर सकेगा। औरंगाबाद निबंधन कार्यालय का आंकड़ा कुछ अलग बयां कर रहा है।

    Hero Image
    जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए भटक रहे नागरिक, नीतीश का ये दांव कहीं उल्टा ना पड़ जाए!

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Bihar Land Registry News जमीन निबंधन मामले में जब से नया नियम लागू हुआ है तब से क्रेता और विक्रेता परेशान हैं। दोनों निबंधन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। चक्कर लगाने के बावजूद कोई फायदा नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि सरकार ने यह नियम लागू किया है जिसके नाम जमीन होगा वहीं निबंधन कर सकेगा। औरंगाबाद निबंधन कार्यालय का आंकड़ा कुछ अलग बयां कर रहा है।

    आंकड़ों पर नजर डालें तो एक मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक 11 दिनों में कुल 193 निबंधन हुआ है। 10 मार्च को एक भी निबंधन नहीं हो सका। सबसे अधिक सात मार्च को कुल 35 निबंधन हुआ। निबंधन की संख्या में गिरावट आई है।

    रजिस्ट्री के नियम बदले ही आंकड़े बदल गए

    • 10 दिन में औरंगाबाद निबंधन कार्यालय में हुआ मात्र 193 निबंधन
    • नए नियम लागू होने से पहले प्रतिदिन होते थे 80 से 90 निबंधन
    • अब जिसके नाम होगा जमीन वहीं कर रहे निबंधन

    जमीन निबंधन का आंकड़ा

    दिनांक और निबंधन की संख्या

    01 मार्च 2024-------------29

    02 मार्च 2024-------------04

    03 मार्च 2024-------------02

    04 मार्च 2024-------------33

    05 मार्च 2024-------------28

    06 मार्च 2024-------------29

    07 मार्च 2024-------------35

    09 मार्च 2024-------------16

    10 मार्च 2024-------------00

    11 मार्च 2024-------------17

    जमीन निबंधन की संख्या में कम हुई है। नए नियम लागू होने से पहले प्रतिदिन 80 से 90 निबंधन होता था परंतु वर्तमान में 20 से 25 हो रहे हैं। नया रसीद लेकर लोग आ रहे हैं। नए नियम से थोड़ी परेशानी होती है परंतु बाद में सबकुछ सामान्य हो जाएगा। - रवि रंजन, जिला अवर निबंधक औरंगाबाद।

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Registry Rules: रजिस्ट्री में दी गलत जानकारी तो फंसेंगे कानूनी शिकंजे में, अच्छे से जान लें नए नियम

    ये भी पढ़ें- BIADA land Allotment: 24 जिलों में बियाडा को आवंटित भूमि का दाखिल-खारिज लंबित, ACS ने जताई नाराजगी

    comedy show banner
    comedy show banner