Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB ने इंटर और मैट्रिक के लिए जारी किए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, छात्र इस तारीख तक सुधारवा सकते हैं त्रुटियां

    By Ranjan Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    BSEB ने इंटर और मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए हैं। 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 25 जुलाई तक अपने संस्थान से संपर्क कर सुधार करवा सकते हैं। बीएसईबी ने छात्रों और अभिभावकों को डमी रजिस्ट्रेशन देखने का निर्देश दिया है। नाम बदलने पर बोर्ड नामांकन रद्द कर सकता है। छात्र वेबसाइट से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और त्रुटियों को सुधार सकते हैं।

    Hero Image
    BSEB ने इंटर और मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए हैं। फाइल फोटो

    संवाददाता, अंबा (औरंगाबाद)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाल ही में इंटर व मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। मैट्रिक व इंटर के छात्र जिन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित 2026 की अंतिम परीक्षा में शामिल होना है, वे 25 जुलाई तक नामित संस्थान से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसबीई ने संस्था प्रधान व कर्मचारियों के साथ बच्चों व उनके अभिभावकों को अखबार के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन देखने का निर्देश दिया है। 

    नेटवर्क की समस्या व साइट व्यस्त रहने के कारण बच्चों का नाम पोर्टल पर अपलोड करने में परेशानी हो रही है। बोर्ड ने प्लस टू स्कूल व कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिया है। किसी भी परिस्थिति में छात्र का नाम पूर्ण रूप से बदलकर उनके अभिभावक के नाम पर नहीं किया जा सकता है।

    गर बच्चे या उनके अभिभावक पूर्ण पहचान बदलने का प्रयास करते हैं तो बोर्ड उनका नामांकन रद्द कर सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करने के लिए बच्चों को कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड करना होगा।

    बिहार बोर्ड ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि रजिस्ट्रेशन कार्ड विवरण में अगर परीक्षार्थी के नाम की स्पेलिंग या उसके माता व पिता के नाम में कोई सुधार की जरूरत है तो वे संबंधित संस्थान के प्रधान से संपर्क कर ऑनलाइन सुधार करा सकते हैं।

    इसके अलावा परीक्षार्थी के फोटो, जन्मतिथि, जाति, आधार, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग व विषय में कोई बदलाव है तो वे इसमें सुधार करा सकते हैं। विभिन्न हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के संस्थानों में डमी रजिस्ट्रेशन देखने के लिए बच्चों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि प्रिंटेड डमी रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधारने के लिए छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों को खुद कलम से इशारा करना होगा।

    डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बताया कि फिलहाल बीएसईबी ने पोर्टल पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर सेटअप कराने वाले बच्चों को त्रुटि सुधारने का मौका दिया है। प्रिंटिंग के दौरान डमी लिस्टिंग में त्रुटि सुधारने के बाद उन्हें एक बार फिर संस्थान से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन की जांच करनी होगी।

    इसके बाद भी अगर गलती रह जाती है तो उसे दोबारा सुधारा जा सकता है। निर्धारित समय बीत जाने के बाद पुनः कोई सुधार करना संभव नहीं है।