Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद के दाउदनगर में बड़ी कार्रवाई... पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:39 PM (IST)

    औरंगाबाद के दाउदनगर में पुलिस ने मौला बाग से एक युवक को पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान संतोष साव के रूप में हुई है जो मूल रूप से अरवल जिले का निवासी है और फिलहाल बम रोड में रहता है। पुलिस ने उसे वाहन चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा।

    Hero Image
    चार कारतूस एवं पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार 

    संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। पुलिस ने मंगलवार को सीमावर्ती जिला अरवल के मेहंदिया थाना के राज खरसा गांव निवासी एक युवक को पिस्तौल और नाइन एमएम के चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

    बता दें कि वह नगर परिषद क्षेत्र के बम रोड में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मौला बाग में उसे गिरफ्तार किया गया। लोगों ने पुलिस को इससे संबंधित सूचना दी थी। थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गश्ती में पुसअनि भूपेन्द्र सिंह सशस्त्र बल के साथ भ्रमणशील थे। तभी एक सूचना प्राप्त हुई कि लाल बुलेट मोटर से एक व्यक्ति बम रोड की तरफ से सिपहां लख की तरफ जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए उन्होंने सशस्त्र बल के साथ मौलाबाग चारमोहानी पर वाहन चेकिंग करना प्रारभ किया। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अपनी लाल बुलेट मोटर साईकिल को पिछे मुड़ाकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया एवं उसके शरीर की जांच की गई। उसके कमर से एक पिस्टल बदामद हुआ। उसके जिन्स पैन्ट के बाये तरफ के आगे पौकेट से एक काला पौलेथीन में एक खाली मैगजीन तथा नाइन एमएम के चार कारतूस बरामद किया गया।

    पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि व संतोष साव उर्फ संतोष गुप्ता है। उसकी उम्र 33 वर्ष है। वह बमरोड वार्ड संख्या 10 में रहता है। मूल रूप से वह सीमावर्ती जिला अरवल के मेहंदिया के राज खरसा का निवासी है। उसके पास से एक खाली मैगजीन और एक लाल रंग का बुलेट मोटर साईकिल जब्त किया गया है। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में पुसअनि भूपेन्द्र सिंह, सिपाही सुजित कुमार चन्द्रवंशी व मनोज कुमार शामिल हैं। एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने थानाध्यक्ष के कक्ष में प्रेस को जानकारी दी।