Bihar News: औरंगाबाद में स्कूल जा रहे शिक्षक दंपती को ट्रक ने कुचला, हेडमास्टर की मौके पर मौत; ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
Aurangabad News औरंगाबाद के रामाबांध के समीप एनएच 139 पर गुरुवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षक अजीत कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी प्रतिभा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के शहर के रामाबांध के समीप एनएच 139 पर गुरुवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षक अजीत कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी प्रतिभा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक अजीत कुमार सिंह देव प्रखंड के मध्य विद्यालय पवई में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
चालक भागने में सफल रहा
चालक भागने में सफल रहा। सड़क जाम से यातायत काफी देर तक प्रभावित रही। घटना की सूचना पर नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर घटना हुई है यह क्षेत्र डेंजर जोन बन गया है।
घटना के बाद पहुंचे कई शिक्षक
शहरी क्षेत्र और घनी आबादी होने के कारण हर समय दुर्घटना होते रहती है। सड़क पर एनएचएआई के मानक के अनुसार गति अवरोधक बनाने की मांग की।
घटना की सूचना पर पहुंचे कई शिक्षकों ने कहा कि बाइक सवार शिक्षक अपने लेन में जा रहे थे लेकिन सामने से विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हे कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गईं।
बताया की ठंड के कारण विद्यालय बंद है पर शिक्षा विभाग और डीएम के आदेश के अनुसार शिक्षकों को समय पर विद्यालय जाना है। उधर घटना की सूचना पर सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायल शिक्षिका को देखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।