Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में भाई-बहन की मौत, जहरीला खाद्य पदार्थ या हत्या? पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 04:03 PM (IST)

    औरंगाबाद के पथरा गांव में एक परिवार के दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्टों में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है, ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से एक ही परिवार के दो मासूम की मौत

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव में सोमवार को जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों 6 वर्षीय दिव्यांश कुमार और 8 माह की अंशिका कुमारी की मौत हो गई। अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक फैल गया है, जबकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम दोनों बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काळ उन्हें दाउदनगर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में मौजूद मां से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में मां ने बताया कि बच्चों ने जहरीला लड्डू खा लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। लेकिन बाद में मां के बयान में बदलाव आने से पुलिस को संदेह हो गया कि क्या मौत वास्तव में जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से हुई या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।

    पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की है। दाउदनगर एसडीपीओ अशोक दास ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक जांच कराई गई है।

    घर से मिले सामान और खाने के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    मामले की जांच के दौरान पुलिस इस संभावना की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या तो नहीं की गई। घटना के समय बच्चों के पिता बाहर नौकरी पर थे, जबकि सास और ससुर मजदूरी करने गए थे।

    पुलिस ने बच्चों के पिता से मोबाइल पर पूछताछ की है और उन्हें तत्काल गांव बुला लिया है। सास-ससुर से भी पूछताछ जारी है।

    एसडीपीओ ने बताया कि मां के बदलते बयान, घर की परिस्थितियों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

    फिलहाल घटना रहस्य बनी हुई है और पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होने की उम्मीद है।