फूफा के इश्क में पड़ी महिला बन गई पति की हत्यारिन, 40 लाख रुपये के लालच में कर दिया मर्डर
औरंगाबाद के नबीनगर में प्रियांशु कुमार सिंह की हत्या उसकी पत्नी गुंजा सिंह ने 40 लाख रुपये के लालच में कराई। गुंजा के फूफा जीवन प्रसाद सिंह ने उसे यह लालच दिया था। गुंजा ने पुलिस को बताया कि उसने फूफा के कहने पर अपनी अश्लील तस्वीरें भी उन्हें भेजी थीं। हत्या की योजना के तहत प्रियांशु को चंदौली भेजा गया और लौटने पर उसकी हत्या कर दी गई।

मनीष कुमार, औरंगाबाद। नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह की हत्या उसकी पत्नी गुंजा सिंह ने 40 लाख रुपये और डाल्टेनगंज में एक प्लाट के प्रलोभन में कराई है। जेल भेजी गई गुंजा को यह संपत्ति देने का प्रलोभन उसके फूफा डाल्टेनगंज निवासी जीवन प्रसाद सिंह उर्फ जीवन सिंह ने दिया था। यह बात गुंजा ने पुलिस के समक्ष अपनी बयान में बताया है।
पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, गुंजा को प्रियांशु ने जब फूफा से बात करने के लिए मना और विरोध किया, उसके मोबाइल की जांच करने लगा तब गुंजा ने फूफा से वीडियो कॉल पर बात करने लगी। फूफा के कहने पर गुंजा अपने मोबाइल से फूफा के मोबाइल पर अपनी अश्लील फोटो भी भेजती थी।
पुलिस के द्वारा गुंजा के बरामद मोबाइल से भी इसका राज खुला है। गुंजा ने पुलिस को बताया है कि फूफा जबतक बात नहीं करते थे वे बेचैन रहते थे। 24 जून की शाम में हत्या की योजना बनाने के पहले फूफा से गुंजा की कई बार मोबाइल पर बात हुई है। हत्या की योजना बन जाने के बाद प्रियांशु को गुंजा ने ही चंदौली (यूपी) चचेरी बहन के घर जाने को बोली थी। चंदौली से घर लौटने के दौरान भी हत्या कराने को लेकर गुंजा की फूफा से कई बार बात हुई और योजना के तहत डाल्टेनंगज से पहुंचे दो शूटरों ने नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी।
कई जनप्रतिनिधियों से है बेहतर संबंध
गुंजा के फूफा जीवन सिंह का डाल्टेनंगज में अपना राजनीतिक रसुक भी है। डाल्टेनगंज नगर निगम चेयरमैन के लिए वे अपनी पत्नी को चुनाव भी लड़वाए थे पर उनके खिलाफ भाई की पत्नी के लड़ जाने से चुनाव हार गए थे। फूफा का विधायक, मंत्री से लेकर कई अन्य जनप्रतिनिधियों से बेहतर संबंध भी है। यात्री बसों का संचालन करते हैं। पानी का प्लांट है। बाइक का शोरूम है। अन्य कारोबार है।
हत्या के बाद फूफा से पुलिस की थी पूछताछ
प्रियांशु की हत्या के बाद गुंजा के मोबाइल से लगातार हुई बात के आधार पर पुलिस डाल्टेनगंज में फूफा से पूछताछ भी की थी। पर हत्या में पुख्ता साक्ष्य के नहीं मिलने के बाद पूूछताछ के बाद थाना से छोड़ दिया गया था। अब जब फूफा का हत्या में संलिप्तता आ गई तब पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुत्र किडनी का हैदराबाद में करा रहा इलाज
प्रियांशु की हत्या में शामिल जीवन सिंह का बड़ा पुत्र हैदराबाद में किडनी का इलाज करा रहा है। किडनी का इलाज को लेकर पुत्र हैदराबाद में ही इलाजरत हैं। पत्नी, पतोहू समेत अन्य स्वजनों का हैदराबाद आना जाना लगातार हो रहा है। फिर भी जीवन सिंह साला की पुत्री गुंजा से प्रेम में फंसकर उसके पति की हत्या कराई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।