Aurangabad News: औरंगाबाद में भीषण हादसा, ट्रक व आटो के बीच टक्कर में दो की मौत, दो हुए घायल
Aurangabad News गया-दाउदनगर पथ एनएच 120 पर बाजार बर्मा गांव के पास शनिवार सुबह ट्रक और आटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में दो मछली व्यापारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में कपील चौधरी (50) और मनोज कुमार (45) शामिल हैं जबकि रोहित कुमार और धनंजय कुमार घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया

जागरण टीम औरंगाबाद/गोपालगंज। Aurangabad News: गया-दाउदनगर पथ एनएच 120 पर बाजार बर्मा गांव के पास शनिवार सुबह ट्रक और आटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में टेंपो पर सवार दो मछली व्यापरियों की मौत हो गई। घटना में दो व्यापारी घायल हुए हैं। बताया गया कि गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के मलह बिगहा गांव निवासी 50 वर्षीय कपील चौधरी व बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार की मौत हुई है।
जबकि, मलह बिगहा गांव के ही रोहित कुमार और बहादुरपुर गांव के धनंजय कुमार घायल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज पीएचसी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए गए हैं। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और घायलों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम से एनएच पर करीब एक घंटा वाहनों का परिचालन बंद हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और जाम को हटाया।
पुलिस ने बताया कि घटना में प्राथमिकी होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मुआवजा मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि टेंपो पर सवार सभी मछली लाने के लिए पचरुखिया बाजार जा रहे थे। जैसे ही बाजार बर्मा और दुल्लह बिगहा मोड़ के बीच पहुंचे की तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया।
आटो सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना को देख पास के ग्रामीण दौड़े पहुंचे और टेंपो पर दबे घायलों को बाहर निकाला। पहुंची गोह थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है। घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया है।
गोपालगंज में यूपी के 5 लोग गिरफ्तार
उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार-श्यामपुर मुख्य पथ पर पुलिस ने गुरुवार रात्रि गश्त के दौरान उचकागांव बाजार तिराहे पर एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की चोरी की कार से जांच में चोरी के दो बकरा के साथ यूपी के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 22 बोतल देसी शराब, एक चाकू और चार मोबाइल को भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि दारोगा राकेश राय पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त में निकले हुए थे। जैसे ही वे थाने से उचकागांव बाजार मुख्य पथ पर पहुंचे। इसी दौरान पूरब दिशा से आ रही बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।