Aurangabad News: औरंगाबाद थाना की पुलिस ही जीटी रोड का कर रखा है अतिक्रमण; बढ़ रही एक्सीडेंट की संभावना
Aurangabad News मुफस्सिल थाना पुलिस ने जीटी रोड पर जब्त ट्रकों को खड़ा किया है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। रात्रि और सुबह में दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है। सड़क का निर्माण कार्य भी प्रभावित होता है। थाना की पुलिस को हटाना हाइवे कर्मियों के लिए मुसीबत बन गया है। जीटी रोड से वाहनों को हटाना हाइवे कर्मियों के लिए मुसीबत बन गया है।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Aurangabad News: अतिक्रमण हटाने वाली थाना पुलिस ही यहां हाइवे का अतिक्रमण कर रखा है। इसका उदाहरण मुफस्सिल थाना पुलिस है। थाना की पुलिस जीटी रोड पर जब्त ट्रकों को खड़ा किया है। बालू, गिट्टी और शराब लदे ट्रकों को हाइवे पर खड़ा किया है। हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। रात्रि और सुबह में दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है।
सर्दी के मौसम में कोहरे से दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है। जीटी रोड पर खड़े वाहनों से कई हादसे हो चुके हैं। जीटी रोड पर थाना की पुलिस के द्वारा खड़ी कराई गई ट्रकों के बगल से तेज रफ्तार में यात्रियों से भरी बस और कार के अलावा अन्य वाहन तेज रफ्तार में पार करती है। चालकों की थोड़ी सी लापरवाही यात्रियों की मौत का कारण बन सकती है।
कंपनी के इंजीनियरों ने दी बताई असली कहानी
जीटी रोड का चौड़ीकरण कार्य करा रही कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि सड़क से खड़ी वाहनों को हटाने के लिए कई बार थाना की पुलिस को बोला गया है पर हटाया नहीं गया है। दुर्घटना होने की संभावना तो बनी ही रहती है सड़क का निर्माण कार्य भी प्रभावित होता है।
बताया गया कि जेल की चारदीवारी के पास भी कई जब्त वाहनों को खड़ा रखा गया था तो जेल प्रशासन की शिकायत के बाद वाहनों को हटाया गया। जीटी रोड से वाहनों को हटाना हाइवे कर्मियों के लिए मुसीबत बन गया है। थाना की पुलिस को हटाना है। सड़क किनारे खड़े सेवानिवृत अभियंता शिवशंकर यादव ने बताया कि हाइवे से इस तरह से ट्रकों को खड़ा करना यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। इससे कब दुर्घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता है।
हाइवे पर खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटना
- एक जनवरी 2024 को बाइपास के पास जीटी रोड पर खड़ी डंफर में पीछे से कार के द्वारा टक्कर मार देने से तीन युवकों की मौत हो गई थी।
- दो नवंबर 2024 को मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज के पास जीटी रोड पर खड़ी ट्रक से चकमा खाकर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई थी।
- चार दिसंबर 2023 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के पास जीटी रोड पर खड़ी ट्रक से कार की हुई टक्कर से पिता-पुत्री की मौत हो गई थी।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सड़क पर खड़ी वाहनों को हटाने के लिए एनएच व सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बात हुई है। कंपनी के पास हटाने की साधन है। इसके लिए थाना परिसर में जगह खाली कराया गया है। शीघ्र ही सभी वाहनों को सड़क से हटा ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।