Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: औरंगाबाद में पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी, बच्चों में दहशत

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 04:48 PM (IST)

    Aurangabad News औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के लोकन बिगहा में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पागल कुत्ते ने दो दिन के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों एवं बकरी एवं बकरी के बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार कुत्ता तेजी से झपटकर काटता है और भाग जाता है।

    Hero Image
    औरंगाबाद के ओबरा में पागल कुत्ते का आतंक (जागरण)

    जागरण संवाददाता, ओबरा (औरंगाबाद)। Aurangabad News: औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के लोकन बिगहा में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पागल कुत्ते ने दो दिन के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों एवं बकरी एवं बकरी के बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार कुत्ता तेजी से झपटकर काटता है और भाग जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की शाम सरोज यादव के पुत्र रवि कुमार व विनय शर्मा के पुत्र अंकित कुमार को काटकर जख्मी कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह खेत में फसल काट रही दो महिला के पैर व हाथ की उंगली काटकर भाग गया, महिला के पैंर व हाथ से काफी खून बह रहा था गुरुवार सुबह ही मोहन साव, रामजीवन साव सहित दर्जनों लोग पागल कुते के चपेट में आने से जख्मी हो गए साथ ही वह कुत्ता खेत में चर रहे व खुंटे से बंधे जानवरों व जानवरों के बच्चे को भी अपना शिकार बना रहा है।

    घटना की जानकारी मिलने पर हेलिकॉप्टर हाउस निवासी डॉक्टर कुमार अजितेष ने तत्काल जाकर घायल व्यक्तियों को काटे हुए स्थान को साबुन से धोने व नल के तेज प्रवाह धारा से उसे साफ करने की सलाह दी साथ हि उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में जाकर आज ही टेटनस इंजेक्शन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें अन्यथा यह जोखिम भरा व जानलेवा साबित हो सकता है।

    इधर पागल कुत्ते के आतंक से सभी ग्रामवासी सदमें में हैं क्योंकि वह कब और किसे अपना शिकार बना ले कहा नहीं जा सकता। ग्रामीण टुनटुन यादव, रंजीत कुमार, सरोज यादव, राहुल शर्मा, मुकुल गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की जा रही है पर सफलता नही मिली है लोगों ने भूरे रंग के कुते से राहगीरों एवं ग्रमीणों को सतर्क रहने की अपील की।

    ये भी पढ़ें

    Pappu Yadav: पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे? खुद दे दिया जवाब, कहा- 14 दिन से तनाव झेल रहा हूं अब....

    Bihar Politics: 'मैं हाथ जोड़कर पप्पू यादव से...', नामांकन के बाद बीमा भारती ने की भावुक अपील, अटकलों पर भी दिया जवाब