Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Railway line: बिहार-झारखंड के बीच शुरू हुई नई रेलवे लाइन, दौड़ने लगी ट्रेन; पीएम ने किया उद्घाटन

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:39 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने बारुण से मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन किया। इससे मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी और नबीनगर एनटीपीसी को कोयला आपूर्ति सुगम होगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए यह लाइन फीडर रूट का काम करेगी। सासाराम और अनुग्रह नारायण रोड के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से ट्रेनों की गति बढ़ेगी। इस नई रेल लाइन से यात्री और मालगाड़ियों का संचालन सुचारू होगा जिससे क्षेत्र में विकास होगा।

    Hero Image
    सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन पर दौड़ने लगी ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बारुण के सोन नगर जंक्शन और झारखंड के पलामू के मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस नई रेल लाइन पर ट्रेनें अब दौड़ने लगी हैं।

    रेलवे के अनुसार, इस तीसरी रेल लाइन से मालगाड़ियों के संचालन की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे नबीनगर के एनटीपीसी की बिजली परियोजनाओं में कोयले की आपूर्ति सुगम होगी।

    कोयला लदी मालगाड़ियों को अब कहीं रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे रेल यात्रियों की यात्रा भी सुलभ होगी और यात्रा का समय कम होगा।

    यह रेलखंड डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के लिए एक फीडर रूट के रूप में कार्य करेगा। बगहा बिशुनपुर स्टेशन यार्ड में रेलवे के साथ कनेक्टिविटी प्रदान की गई है, जिससे लौह अयस्क, कोयला, उर्वरक, सीमेंट और चीनी आदि का परिवहन बढ़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी रेल लाइन भारी मालगाड़ियों की आवाजाही को सक्षम बनाएगी, जिससे अतिरिक्त यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का सुचारू संचालन संभव होगा।

    सासाराम और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन भी किया गया है, जो नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इससे मौजूदा लाइन की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक ट्रेनों का परिचालन संभव होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner