New Railway line: बिहार-झारखंड के बीच शुरू हुई नई रेलवे लाइन, दौड़ने लगी ट्रेन; पीएम ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने बारुण से मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन किया। इससे मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी और नबीनगर एनटीपीसी को कोयला आपूर्ति सुगम होगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए यह लाइन फीडर रूट का काम करेगी। सासाराम और अनुग्रह नारायण रोड के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से ट्रेनों की गति बढ़ेगी। इस नई रेल लाइन से यात्री और मालगाड़ियों का संचालन सुचारू होगा जिससे क्षेत्र में विकास होगा।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बारुण के सोन नगर जंक्शन और झारखंड के पलामू के मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस नई रेल लाइन पर ट्रेनें अब दौड़ने लगी हैं।
रेलवे के अनुसार, इस तीसरी रेल लाइन से मालगाड़ियों के संचालन की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे नबीनगर के एनटीपीसी की बिजली परियोजनाओं में कोयले की आपूर्ति सुगम होगी।
कोयला लदी मालगाड़ियों को अब कहीं रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे रेल यात्रियों की यात्रा भी सुलभ होगी और यात्रा का समय कम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।