Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबाद में युवती से अवैध संबंध में पूर्व मुखिया की हत्या, हाथ-पैर बांधकर पीटा... फिर टांगी से काटा

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:52 PM (IST)

    औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया अजीत सिन्हा की हत्या कर दी गई। उनपर युवती से अवैध संबंध का आरोप था। हत्यारों ने पहले उनके हाथ-पैर बांधे फिर डंडे और टांगी से वार किया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    औरंगाबाद में युवती से अवैध संबंध में पूर्व मुखिया की हत्या

    संवाद सूत्र, ओबरा (औरंगाबाद)। औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे बभनडीहा पंचायत के 45 वर्षीय पूर्व मुखिया अजीत सिन्हा की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने से पहले हाथ-पैर बांध दिए गए। डंडे से पिटाई करने के बाद टांगी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या का कारण पूर्व मुखिया का गांव की एक युवती के साथ अवैध संबंध है। पूर्व मुखिया को महिला के बहाने घर से बुलाकर हत्या की गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ एनएच-139 जाम कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

    घटना की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज एवं थानाध्यक्ष नीतीश कुमार घटनास्थल पहुंचे। घटना की जांच की। सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया।

    एसडीपीओ ने बताया कि सुबह थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पूर्व मुखिया के साथ मारपीट की घटना हुई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम करा शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की है।

    एसडीपीओ ने बताया कि अजीत कुमार सिन्हा के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है, वे उनकी पुत्री के साथ गलत करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे। बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर रही है। घटना में संलिप्त युवती और उसके तीन स्वजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी के बाद जांच की जा रही है।

    बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण और सूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से रस्सी और लाठी जब्त की गई है।

    पूर्व मुखिया के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि हत्या करने वाले लोग घर से बुलाकर ले गए और टांगी से काटकर हत्या कर दी। हाथ-पैर बांधकर पीटा गया है। किसी भी युवती से अवैध संबंध के मामले से इंकार किया है। बता दें कि अजीत सिन्हा बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया थे।