Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:54 PM (IST)
दाउदनगर में बालू खनन पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन और डंपिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस और खनन विभाग संयुक्त रूप से छापेमारी कर रहे हैं। हाल ही में गोह और दाउदनगर थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर छापेमारी की गई और अवैध बालू जब्त किया गया। सरकार को लगभग 10 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है। इस संबंध में कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। 15 जून से राज्य में बालू खनन पर प्रतिबंध लागू है। यह प्रतिबंध नदियों की स्थिति को सुरक्षित रखने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा हर वर्ष बरसात के मौसम में लगाया जाता है। इस वर्ष भी यह प्रतिबंध जारी है। बरसात के दौरान, लाइसेंस धारक बालू डंप करते हैं और वहीं से उसकी बिक्री करते हैं, लेकिन इस बार अवैध तरीके से बालू खनन और डंपिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सरकार प्रति घनफीट लगभग 106 रुपये राजस्व वसूल करती है, और अब तक 9,300 घनफीट बालू जब्त किया गया है, जिससे सरकार को लगभग 10 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है। अवैध रूप से डंप किए गए बालू को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस और खनन विभाग संयुक्त रूप से लगातार अभियान चला रहे हैं, जिससे दाउदनगर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हाल ही में, 27 जून को गोह थाना क्षेत्र के सरसौल में आधी रात को खनन एवं गोह पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को मशीन या वाहन द्वारा अवैध खनन करते नहीं पाया गया।
इसके बाद, 28 जून को दाउदनगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और क्यूआरटी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस दिन सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन को रोकने के लिए रास्ता अवरुद्ध किया गया। इसी दिन सोन से लगभग 50 मीटर पूर्व 800 घनफीट अवैध बालू भंडारण जब्त किया गया।
मशीन, ट्रैक्टर और जेसीबी की सहायता से उठाव करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। भगवान बिगहा में सोन के किनारे तीन-चार छोटे ढेर में लगभग 2,500 घनफीट अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया। 29 जून को भगवान बिगहा के कालीघाट में फिर से कार्रवाई की गई, जहां तीन-चार छोटे ढेर में लगभग 3,000 घनफीट बालू भंडारण जब्त किया गया। इस मामले में भी प्राथमिकी की गई।
1 जुलाई को दाउदनगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी और जांच की गई, लेकिन इस बार अवैध बालू भंडारण नहीं पाया गया। 30 जून को पौथू थाना के सोनबरसा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बालू के डंप की सूचना पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि उक्त बालू से स्कूल का मरम्मत का काम चल रहा है और बालू का चालान प्रस्तुत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।