Aurangabad News: औरंगाबाद में सरकारी दफ्तर का छज्जा भरभराकर गिरा, DPO हुए घायल
औरंगाबाद समाहरणालय भवन का जर्जर छज्जा गिरने से जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के समय पदाधि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जर्जर हो चुका समाहरणालय भवन की पहली और दूसरी मंजिल का छज्जा मंगलवार दोपहर अचानक गिर गया। छज्जा के मलबे से जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार घायल हो गए। उनका सिर फट गया। खून निकलने लगा।
घायल जिला योजना पदाधिकारी को वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शीनी के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज किया गया। जिला योजना पदाधिकारी जैसे ही अपनी वाहन से उतरकर वरीय उप समाहर्ता के कमरे में जाने के लिए बरामदा से जा रहे थे, तभी ऊपर से मलबा गिरा।
चालक और उनका वाहन क्षतिग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। मलबा गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि समाहरणालय के सभी कार्यालयों के कर्मी बाहर निकल गए। गिरे हुए मलबे को देखने लगे। अपने कार्यालय कक्ष में बैठे डीएम श्रीकांत शास्त्री भी आवाज सुनकर अपने कर्मियों से जानकारी ली।
उन्हें बताया गया कि छज्जा गिरा है और जिला योजना पदाधिकारी घायल हो गए हैं। डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मोबाइल पर तुरंत इसे देखने और जर्जर हो चुके छज्जा को गिराने का आदेश दिया।
समाहरणालय के कर्मियों ने बताया कि अब तक जर्जर छज्जा कई बार गिरा है। गनीमत रहा है कि कोई कर्मी घायल नहीं हुए थे। इस बार जिला योजना पदाधिकारी इसकी चपेट में आ गए। बताया गया कि मलबा का बड़ा हिस्सा अगर जिला योजना पदाधिकारी के सिर पर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
छज्जा के पास खड़े कुछ पब्लिक और कुछ कर्मी भी भागकर अपनी जान बचाए। बता दें कि समाहरणालय के नए भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। अदरी नदी के उस पार सिंचाई विभाग के कॉलोनी परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।