Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद व देवकुंड केंद्रीय विद्यालय को 30 साल की लीज पर मिली जमीन, अप्रैल माह से संचालित होगा विद्यालय

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:33 PM (IST)

    औरंगाबाद जिले के दो केंद्रीय विद्यालयों को 30 साल की लीज पर जमीन मिली है। औरंगाबाद केंद्रीय विद्यालय को अदरी नदी के किनारे और देवकुंड केंद्रीय विद्यालय को मठ की जमीन आवंटित हुई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यह निर्णय लिया गया। देवकुंड केंद्रीय विद्यालय का संचालन अप्रैल से आईटीआई कॉलेज में होगा।

    Hero Image
    केंद्रीय विद्यालय को 30 साल की लीज पर मिली जमीन

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिले के दो केंद्रीय विद्यालयों को जमीन मिल गई है। जिला प्रशासन की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने औरंगाबाद तथा देवकुंड केंद्रीय विद्यालय को 30 वर्ष की लीज पर करीब चार-चार एकड़ जमीन स्थानांतरित करने की कार्रवाई कर रही है। औरंगाबाद केंद्रीय विद्यालय के लिए शहरी क्षेत्र के अदरी नदी के किनारे रमडीहा मौजा में 3.96 एकड़ जमीन दी गई है। वहीं देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए देवकुंड मठ की चार एकड़ जमीन आवंटित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों जगह का केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के अधिकारियों ने निरीक्षण भी पूरा कर लिया है। हालांकि शुरू में दोनों विद्यालयों के लिए पांच-पांच एकड़ जमीन की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने चार-चार एकड़ ही देने का निर्णय लिया है। जमीन देने का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणा के बाद लिया गया है। बताया जाता है कि देवकुंड मठ के महंथ ने विद्यालय के लिए 10 एकड़ जमीन राज्यपाल के नाम दान कर दी थी। पर सरकार ने चार एकड़ ही दी है।

    फिलहाल देवकुंड केंद्रीय विद्यालय का संचालन अप्रैल से देवकुंड आइटीआई कॉलेज के भवन में संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं औरंगाबाद केंद्रीय विद्यालय वर्तमान में सदर प्रखंड के बभंडी स्थित शिक्षा विभाग के माडल स्कूल भवन में संचालित हो रहा है। अपनी जमीन नहीं होने के कारण भवन निर्माण नहीं हुआ है। अपना भवन नहीं होने के कारण यहां अभी तक कक्षा 11वीं और 12वीं का संचालन शुरू नहीं हो सका है।

    जमीन मिलने से अब उम्मीद है कि दोनों विद्यालयों के स्थायी भवन जल्द बनेंगे और छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिलेगा। बभंडी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जमीन चिह्नित कर ली गई है पर अभी तक केंद्रीय विद्यालय को स्थानांतरित नहीं हुई है। बताया कि जमीन मिल जाएगी तो भवन का निर्माण शुरू होगा। भवन बन जाएगा तो 12 वीं तक की क्लास शुरू होगी।

    बताया कि इस विद्यालय में अधिकांश बच्चे इसी जिले और राज्य के पढ़ते हैं। बताया कि जमीन का लिज समाप्त होने के बाद फिर उसकी अवधि बढ़ाने का भी प्रावधान है। बता दें कि इस जिले में तीन केंद्रीय विद्यालय हो गए हैं। एनटीपीसी (एनपीजीसी) परिसर में भी केंद्रीय विद्यालय खोला गया है।