उत्तर कोयल नहर की तांतिल व्यवस्था में संशोधन
जल संसाधन विभाग ने उत्तर कोयल नहर में पानी की कमी को देखते हुए तांतिल व्यवस्था में बदलाव किया है।

उत्तर कोयल नहर की तांतिल व्यवस्था में संशोधन
अंबा (औरंगाबाद) । जल संसाधन विभाग ने उत्तर कोयल नहर में पानी की कमी को देखते हुए तांतिल व्यवस्था में बदलाव किया है। मौसम की बेरुखी तथा कम वर्षापात को देखते हुए नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय प्रयास जारी है। इस कार्य के लिए पिछले सप्ताह विभाग के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद द्वारा एक शिड्यूल तैयार कर तांतिल व्यवस्था लागू की गई थी। पहले के जारी रोस्टर में आंशिक संशोधन किया गया है। अब सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं बुधवार को औरंगाबाद डिवीजन के अधीनस्थ किसानों को धान की रोपनी व सिंचाई करने के लिए पानी मिल पाएगा। बताया कि गुरुवार एवं शुक्रवार को नवीनगर डिवीजन के विभिन्न लघु नहरों, वितरणियों का संचालन किया जाएगा। इसी तरह शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिन अंबा डिवीजन में नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। बताया कि यह शिड्यूल अस्थाई है पर सभी किसानों के हित में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। पानी मिलने के दिन सुबह दस बजे हेड रेगुलेटर खोले तथा बंद किए जाएंगे। इस दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।