Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकनिक मनाने गए युवक की मदनपुर में गला रेतकर हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 11:08 PM (IST)

    मदनपुर थाना क्षेत्र के गोगाड़ी गांव निवासी नंदू यादव (34 वर्ष) की अपराधियों ने शनिवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक के चेहरे पर कई जगहों पर चाकू स ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिकनिक मनाने गए युवक की मदनपुर में गला रेतकर हत्या

    मदनपुर थाना क्षेत्र के गोगाड़ी गांव निवासी नंदू यादव (34 वर्ष) की अपराधियों ने शनिवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक के चेहरे पर कई जगहों पर चाकू से बुरी तरह काट दिया गया है। जिससे की मृतक की पहचान नहीं हो सके। अपराधी हत्या के बाद शव प्राणपुर एवं गोगाड़ी गांव के बीच स्थित मदाड़ नदी में फेंक दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नंदू अपने कुछ साथियों के साथ घर से बाहर पिकनिक मनाने के लिए गया था। रविवार सुबह स्वजनों ने नंदू का शव मदाड़ नदी में फेंका हुआ पाया। शव मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलते ही आसपास और गांव के लोग स्वजनों के घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर नेहाल अहमद खान, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सलैया थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस शव को अपने कब्जे में लेना चाह रही थी। लेकिन ग्रामीणों एवं स्वजनों ने शव को ले जाने नहीं दिया। वे लोग हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। साथ ही वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। जानकारी के बाद एसडीपीओ अनूप कुमार पहुंचे और मृतक के स्वजनों से बात की। अपराधियों का सुराग तलाशने के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। काफी समझाने बुझाने और वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के आश्वासन दिए जाने के बाद शव को ले जाने दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के सभी बिदुओं पर जांच की जा रही है। हत्या में जो भी अपराधी शामिल हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें