औरंगाबाद में अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक में युवक की मौत, चिकित्सक व कर्मियों पर प्राथमिकी
संतोष की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित स्वजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद में अंत्यपरीक्षण कराया। स्वजनों ने बताया कि संतोष को अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संचालित रामकिशोर सिंह अस्पताल में मंगलवार शाम तीन बजे अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया।
संवाद सूत्र,गोह (औरंगाबाद)। गोह थाना मुख्यालय में चल रहे अवैध क्लिनिक में मंगलवार शाम अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले 45 वर्षीय संतोष पांडेय की मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार ऑपरेशन से पहले तथाकथित चिकित्सक ने बेहोश करने की सूई का डोज अधिक दे दिया जिस कारण मौत हुई है।
संतोष की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित स्वजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद में अंत्यपरीक्षण कराया। स्वजनों ने बताया कि संतोष को अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संचालित रामकिशोर सिंह अस्पताल में मंगलवार शाम तीन बजे अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया।
बेहोशी की दवा अधिक देने से मौत हो गई। संतोष की मौत होने के बाद क्लिनिक में मौजूद अमरेंद्र एवं अन्य कर्मी फरार हो गए। इससे पहले भी गोह में संचालित अवैध क्लिनिक में दो मरीजों की मौत हुई थी। गोह में करीब एक दर्जन अवैध नर्सिंग होम संचालित है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी की गई है। प्राथमिकी के बाद राजेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा. शिवशंकर कुमार एवं थानाध्यक्ष मो. इरशाद की उपस्थिति में नर्सिंग होम को सील कर दिया है।
बीडीओ ने बताया कि गोह में जो भी अवैध क्लिनिक संचालित है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि क्लिनिक से एक्सपायरी दवा बरामद की गई है। पुलिस हर बिंदू पर अनुसंधान कर रही है। नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं कर्मी फरार हो गए हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अमरेंद्र को गिरफ्तार करने में पुलिस लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।