Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: औरंगाबाद में युवक की सड़क हादसे में मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी

    औरंगाबाद-वार मुख्य पथ स्थित खैरा गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदामा के रूप में हुई है। 12 दिन पहले एक जून 2025 को सुदामा की शादी हुई थी। पत्नी कुमारी मधु रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। जब भी होश में आ रही है अपने पति को खोजने लग रही है।

    By Shubham Kumar Singh Edited By: Akshay Pandey Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-वार मुख्य पथ स्थित खैरा गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी गणेश शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र सुदामा शर्मा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुदामा अहले सुबह में घर से बाहर टहलने के लिए निकला हुआ था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए स्वजन सदर अस्पताल के गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन चित्कार मार रोने लगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहंदी से पहले छूटा पति का साथ

    दुल्हन के हाथों की मेंहदी अभी तक छूटी भी नहीं थी कि पति का साथ छूट गया। 12 दिन पहले एक जून 2025 को सुदामा की शादी हुई थी। पत्नी कुमारी मधु रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। जब भी होश में आ रही है अपने पति को खोजने लग रही है। मधु यह समझ नहीं पा रही है कि उसके साथ हुआ क्यों। मधु चीत्कार मार रो रही है। ढाढस बंधाने वाले भी चीत्कार मार रो रहे हैं। 

    दोनों घरों में छाया मातम

    सुदामा की मौत के बाद घर से लेकर ससुराल तक कोहराम मच गया है। सुदामा की शादी एक जून को रोहतास के डेहरी आन सोन स्थित इवगाह मोहल्ला वार्ड संख्या 24 निवासी सुरेश शर्मा की पुत्री कुमारी मधु के साथ हुई थी। दोनों परिवार के स्वजन घटना के बाद काफी मर्माहत हैं।

     27 मई को हुआ था गृह प्रवेश

    सुदामा के नए घर का गृहप्रवेश 27 मई 2024 को ही हुआ था। गृहप्रवेश से लेकर शादी तक घर का माहौल खुशनुमा था। खुशी का माहौल गुरुवार सुबह अचानक मातम में बदल गया। घटना के बाद गांव में भी मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद सुदामा के घर मे केवल रुलाई की आवाज सुनाई दे रही है। 

    मुआवजा देने की हुई मांग

    घटना के बाद सदर अस्पताल में भीड़ लग गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। जिला परिषद सदस्य अनिल यादव ने बताया कि यह घटना काफी मर्माहत है। पूरा परिवार सदमे में हैं। अधिकारियों से मांग करते हैं कि जल्द ही स्वजनों को मुआवजा की राशि उपलब्ध कराए ताकि आर्थिक सहयोग मिल सके। घटना की बेहतर ढंग से जांच करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की जाए।