Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद के गीजना में वज्रपात से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:36 PM (IST)

    औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र के गीजना गांव में वज्रपात से 25 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गई। वह मवेशी चराने गया था तभी बारिश के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। ओबरा में हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    बज्रपात के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत

    संवाद सूत्र, ओबरा (औरंगाबाद)। जम्होर थाना क्षेत्र के गीजना गांव में बुधवार की देर शाम मवेशी चराने के दौरान वज्रपात से 25 वर्षीय सूरज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह नरेश यादव का पुत्र था। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज कुमार गांव के पूर्व में स्थित पुनपुन नदी के तट पर गाय चरा रहा था, तभी अचानक तेज बारिश हुई और वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। सूचना मिलते ही जम्होर थाना अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया।

    मृतक सूरज कुमार अविवाहित था और अपने तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता नरेश यादव मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मां कसीदा देवी को जैसे ही अपने पुत्र की मौत की खबर मिली, वह दहाड़ मारकर रोने लगीं। गांव के लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि विपत्ति के समय धैर्य रखना चाहिए।

    गांव के सरपंच राजाराम राम, मुखिया दिनेश राम, स्वच्छता पर्यवेक्षक ज्ञान प्रकाश, वार्ड सदस्य रामाश्रय यादव और ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत सहायता राशि और मुआवजा दिया जाए, क्योंकि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से था।