औरंगाबाग में ट्रांसफार्मर पर झूलते तार की चपेट में आने से युवक की मौत
मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचयात अंतर्गत मुंशी बिगहा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय आशिक भुईयां उक्त गांव निवासी गणेश भुईयां का पुत्र था।यहां पर पहले से हाईटेंशन तार टूटकर लटका हुआ था जिसके चपेट में वह आ गया।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचयात अंतर्गत मुंशी बिगहा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय आशिक भुईयां उक्त गांव निवासी गणेश भुईयां का पुत्र था। बताया जाता है कि सोमवार शाम शौच के लिए गांव से बाहर युवक गया था। गांव के बाहर ट्रांसफार्मर लगा है। यहां पर पहले से हाईटेंशन तार टूटकर लटका हुआ था जिसके चपेट में वह आ गया।
घटना स्थल पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मदनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर कर दिया। औरंगाबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। सदर अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अपने घर का वह अकेला काम करने वाला सदस्य था। उसके निधन के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया कि करीब दो वर्ष पहले ही मृतक की शादी हुई थी। उसका एक दो माह का एक पुत्र भी है। जिप सदस्य शंकर यादवेंदु मुंशी बीघा गांव स्थित मृतक के घर पर पहुंचे तथा स्वजनों को ढाढ़स बंधाया।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है। कुछ दिन पहले ही टूट कर गिरे बिजली तार के चपेट में आकर राइस मिल संचालक की मौत हो गई थी।
दो दिन पहले ही रफीगंज में अचानक हाई टेंशन बिजली तार टूटकर गिरने के कारण दो किसानों की मौत हो गई थी। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद भी जिले में जर्जर तार-पोल के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण घटना घटित हो रही है। कहा कि मृतक के आश्रितों को जल्द मुआवजा दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।