Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेकार नहीं जाएगी बदन पर पड़ी लाठी'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 Aug 2012 01:06 AM (IST)

    औरंगाबाद, जागरण टीम :

    हसपुरा प्रखंड के सोनहथु पंचायत के मुखिया देवेन्द्र कुमार उर्फ छोटू हत्याकांड के खिलाफ 2 मई को औरंगाबाद में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार भाकपा माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह, जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा समेत 33 बंदी रविवार को रिहा हुये। जेल गेट पर पूर्व विधायक के स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी। जेल से बाहर निकलते ही पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे बदन पर पड़ी एक एक लाठी राज्य सरकार के लिये कील साबित होगा। जनता को लोकशाही चाहिए न की तानाशाही सरकार। पूर्व विधायक ने कहा कि 2 मई को जो कुछ हुआ वह सरकार के इशारे पर था। पुलिस की लाठी ने अंग्रेजी हुकूमत को याद दिला दिया था। ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व विधायक का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कहा कि हम आपके साथ हैं, आप आंदोलन कीजिये। हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार जेल से रिहा होने के बाद पूर्व विधायक मुखिया छोटू के घर पहुंचे। पूर्व विधायक के सम्मान में पचरुखियां में आमसभा आयोजित की गयी। अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव अनवर हुसैन ने किया। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक, माले नेता केडी यादव ने कहा कि नीतीश के शासन में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है। हक के लिए आंदोलन करने वालों पर पुलिस जुल्म कर रही है। लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है। जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा, महानंदा सिंह, कामता प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जब तक मुखिया हत्याकांड की जांच सीबीआई नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। जेल से आंदोलनकारी घबराने वाले नहीं हैं। सभी ने प्रशासन पर तीखा प्रहार किया। मुनारिक राम, जनार्दन सिंह, नागा राम, जय वर्मा, महेश सिंह समेत धमनी के ग्रामीण उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर