पुलिस ने जब्त किया 40 तलवार
संवाद सूत्र, रफीगंज (औरंगाबाद) : पुलिस ने मुहर्रम पर्व को लेकर चौकसी बरतते हुए लोहार

संवाद सूत्र, रफीगंज (औरंगाबाद) : पुलिस ने मुहर्रम पर्व को लेकर चौकसी बरतते हुए लोहार गली स्थित दो दुकान से छापेमारी करते हुए 40 तलवार जब्त किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पर्व को लेकर चौकसी बरती जा रही है। लोहार गली स्थित दो दुकान में काफी संख्या में तलवार रखे जाने की खबर पर छापेमारी की गई। मो. मुस्त़फा के दुकान से 29 एवं संतोष मिस्त्री के दुकान से 11 तलवार जब्त किया गया है। दोनों दुकानदारों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की गई। तलवार बरामदगी से मुहर्रम का जुलूस फीका पड़ सकता है। तलवार जब्ती को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। छापेमारी अभियान में पुअनि मो. अरमान, पुअनि मो. जिकरुल्लाह शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।