Aurangabad News: तस्करी के लिए कंटेनर से बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु, पुलिस ने दो को दबोचा; 38 मवेशी जब्त
ट्रक कंटेनर से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पशुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 38 पशुओं के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद)। औरंगाबाद में रिसियप थाना पुलिस ने ट्रक कंटेनर से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं को जब्त किया है। उन्हें बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 38 पशुओं के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड के गढ़वा जिले के पकड़ी सोईया गांव निवासी साहब आलम तथा प्रतापपुर के इसरार शाह से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गौ ज्ञान फाउंडेशन के सदस्य की सूचना पर पशु लदा कंटेनर जब्त किया गया है।
कंटेनर में पशुओं को क्रूरता से रखा गया था। 37 बैल एवं एक भैंस को तस्करों से छुड़ाया गया। पशुओं को जिम्मेनामा पर देखरेख के लिए देवकुंड गौशाला भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गौ ज्ञान फाउंडेशन के आर लता के लिखित आवेदन पर तस्करों के विरुद्ध थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है।
गिरफ्तार पशु तस्करों को न्यायालय भेज दिया गया है। पशु तस्करी में शामिल अन्य लोगों के संबंध में तहकीकात की जा रही है।
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
इसके अलावा, औरंगाबाद में गोह थाना पुलिस ने रविवार की रात देवहरा पुल के पास से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस की भनक लगते चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि देवहरा के तरफ चोरी छिपे बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है।
गश्ती पुलिस दल ने देवहरा पुल के पास पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गया। मामले में पुलिस ने खनन विभाग को सूचना देते हुए चालक और गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।